×

गुजरात लायंस को झटका, शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो

हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो © AFP
ड्वेन ब्रावो © AFP

आईपीएल के दसवें सीजन शुरू होने से पहले गुजरात लायंस की टीम को झटका लगा है क्योंकि उनकी टीम के मुख्य खिलाड़ी और ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। खुद टीम के मालिक केशव बंसल ने इसकी जानकारी दी है, उन्होंने कहा ‘ड्वेन ब्रावो पिछले कुछ महीनों से हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वो अप्रैल के पहले हफ्ते में गुजरात लायंस से जुड़ जाएंगे लेकिन वो शुरुआती कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन में खेल नहीं पाएंगे।’

ड्वेन ब्रावो लगभग 3 महीनों से क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं। ब्रावो को बिग बैश लीग में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी, उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बार ले जाया गया था। ब्रावो अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि वो आईपीएल के शुरुआती 6-7 मैचों तक मैदान में नहीं उतरेंगे। ड्वेन ब्रावो को आईपीएल में 106 मैचों का अनुभव है, वो 22.95 के औसत से 1262 रन बना चुके हैं। ब्रावों की गेंदबाजी शानदार रही है, उनके खाते में कुल 122 विकेट हैं। [ये भी पढ़े: आईपीएल 2017: दसवें सत्र का पूरा शेड्यूल]

वैसे गुजरात लायंस की टीम में ड्वेन ब्रावो के अलावा एक और अच्छा ऑलराउंडर है जो कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम का बैलेंस बना सकता है। पिछले सीजन में सिर्फ 7 मैच खेलने वाले जेम्स फॉकनर के पास टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। फॉकनर गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। आईपीएल के 10वें सीजन में गुजरात लायंस अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी। ये मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। देखना ये है कि गुजरात की टीम अपने सबसे बड़े ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के बिना टूर्नामेंट की शुरुआत कैसे करती है।

trending this week