×

जानिए गुजरात बनाम बैंगलोर के मैच से जुड़े इन दिलचस्प आंकड़ों के बारे में

गुजरात के खिलाफ कोहली और डीविलियर्स का रिकॉर्ड शानदार रहा है

ड्वेन स्मिथ © AFP
ड्वेन स्मिथ © AFP

आईपीएल-10 में आज गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों का इरादा सिर्फ जीत ही होगा। प्लेऑफ में जगह बनाने के हिसाब से दोनों के लिए ही ये आखिरी मौका साबित हो सकता है। इस सीजन में गुजरात और बैंगलोर में एक समानता नजर आ रही है और वो ये है कि पिछले सीजन में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया था और इस सीजन में दोनों ही टीमें लगातार हार रहीं हैं। वैसे इस सीजन के पहले मैच में बैंगलोर ने गुजरात को हरा दिया था लेकिन दूसरे मुकाबले में किसकी होगी जीत? आइए डालते हैं कुछ आंकड़ों पर नजर जिससे ये अंदाज लगेगा कि कौन पड़ेगा किस पर भारी?

गुजरात के खिलाफ कोहली-डीविलियर्स के बल्ले से लगती है रनों की झड़ी: गुजरात लायंस के खिलाफ विराट कोहली और एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। दोनों ही बल्लेबाजों को गुजरात के खिलाफ रन बनाना बहुत रास आता है। दोनों के रिकॉर्ड को देखें, तो कोहली ने गुजरात के खिलाफ अब तक 91 की औसत और 160.58 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। आईपीएल-10 में गुजरात के खिलाफ पहले मैच में भी कोहली ने (50 गेंदों में 64 रन) बनाए थे। वहीं अगर हम डीविलियर्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो, डीविलियर्स ने गुजरात के खिलाफ 228 की औसत और 198.26 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। इस सीजन के पहले मैच में डीविलयर्स को गुजरात के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था। ये भी पढ़ें: गुजरात लायंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(प्रिव्यू): दोनों टीमों के पास जीत ही एकमात्र रास्ता

बैंगलोर की ‘तिकड़ी’ के सामने कुलकर्णी रहे हैं हिट: बैंगलोर की बल्लेबाजी की जान क्रिस गेल, डीविलियर्स और विराट कोहली हैं। तीनों अगर चल निकले तो बड़ी से बड़ी टीमों को हराने का माद्दा रखते हैं। लेकिन गुजरात के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी का तीनों के ही खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। तीनों ही बल्लेबाजों के सामने कुलकर्णी का इकॉनमी रेट 8 रन प्रति ओवर से भी कम है। गेल के खिलाफ उन्होंने 6.77 के इकॉनमी से रन दिए हैं। साथ ही कुलकर्णी ने कोहली को (4 बार) और गेल को (3 बार) आउट किया है। गुजरात ने बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में इस गेंदबाज को नहीं खिलाया था। ऐसे में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें इस मैच में मौका दिया जा सकता है।

इस सीजन में रवींद्र जडेजा का रहा है सबसे घटिया इकॉनमी रेट: गुजरात के फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा का सबसे घटिया इकॉनमी रेट रहा है। इस सीजन में कम से कम 50 गेंद फेंक चुके गेंदबाजों में जडेजा का इकॉनमी रेट सबसे ज्यादा है। जडेजा ने 9.70 के इकॉनमी से रन लुटाए हैं। साथ ही जडेजा ने इस सीजन में अब तक सिर्फ 2 विकेट झटके हैं और इस दौरान उनका औसत 97 का रहा है, जो सबसे खराब है।

पावरप्ले के दौरान बैंगलोर का सबसे रनरेट सबसे कम, तो गुजरात का इकॉनमी रेट सबसे ज्यादा: ये आंकड़ा काफी दिलचस्प है। पावरप्ले के दौरान बैंगलोर की टीम का इस सीजन में सबसे खराब रनरेट रहा है। इस टीम ने पावरप्ले के दौरान (6.78) के रनरेट के साथ रन बनाए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम का इकॉनमी रेट पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा है गुजरात ने इस सीजन में पावरप्ले के दौरान (9.80) के इकॉनमी से रन लुटाए हैं।

पावरप्ले में गेल का ‘बल्ला’ नहीं बोल रहा ‘हल्ला’: इस सीजन में गेल का बल्ला ज्यादातर मौकों पर खामोश ही नजर आ रहा है। गेल ने इस सीजन में पावरप्ले के दौरान अब तक 70 गेंदों में सिर्फ 69 रन ही बनाए हैं। इस दौरान गेल ने 61.5 फीसदी डॉट बॉल खेलीं हैं। ये रिकॉर्ड इस सीजन में किसी भी बल्लेबाज का सबसे खराब रिकॉर्ड है।

टी20 में कोहली के खिलाफ जडेजा का अच्छा रिकॉर्ड: विराट कोहली के खिलाफ टी20 मैचों में जडेजा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। जडेजा ने कोहली के खिलाफ 95 गेंदों में सिर्फ 104 रन ही दिए हैं। लेकिन इस दौरान जडेजा को डीविलियर्स, गेल, वॉटसन और जाधव के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है और उन्होंने इन बल्लेबाजों के खिलाफ 9 से ज्यादा के इकॉनमी से रन लुटाए हैं।

trending this week