×

क्रिस गेल की धमाकेदार पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दूसरी जीत दर्ज की

बैंगलोर ने गुजरात लायंस को 21 रनों के हराया, युजवेंद्र चहल ने लिए तीन अहम विकेट।

गुजरात लायंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर © Getty Images
गुजरात लायंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर © Getty Images

नमस्कार आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज राजकोट के मैदान पर भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी आमने सामने होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस मैच की हर अपडेट हम आप तक पहुंचाएंगे। दोनो टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में केवल एक जीत हासिल की है। बैंगलोर टीम जहां अंकतालिका में सबसे नीचे हैं वहीं गुजरात उससे केवल एक पायदान ऊपर है। गुजरात टीम में रवींद्र जडेजा की वापसी के बाद गेंदबाजी क्रम को मजबूती मिली हैं। वहीं दूसरे छोर पर बैंगलोर टीम में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है।

गुजरात की कमजोर गेंदबाजी: गुजरात लायंस इस वक्त अंक तालिका में अगर 7वें नंबर पर है तो इसकी सबसे बड़ी वजह उसकी गेंदबाजी है। टीम के पास ब्रैंडम मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, एरॉन फिंच जैसे धाकड़ बल्लेबाज तो हैं लेकिन गेंदबाजी में कोई ऐसा नाम नहीं जो टीम को जीत दिला सके। एंड्र्यू टाय ने जरूर अबतक 2 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन दूसरे गेंदबाजों से उन्हें साथ नहीं मिल पा रहा है। रवींद्र जडेजा के टीम में लौटने से भी कुछ खास फर्क नहीं दिखाई दिया है। पिछली हार के बाद खुद कप्तान सुरेश रैना कबूल कर चुके हैं कि उनकी गेंदबाजी की वजह से ही वो मैच हार रहे हैं। गुजरात लायंस को अपने ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की खासा कमी खल रही है जो चोट के चलते बाहर हैं। हालांकि सोमवार (17 अप्रैल) को उन्होंने टीम के साथ नेट प्रैक्टिस की लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनका खेलना अभी तय नहीं है। [ये भी पढ़ें: क्या आईपीएल के सिफारिशी खिलाड़ी हैं जयदेव शाह?]

विराट कोहली पर निर्भर बैंगलोर की बल्लेबाजी: गुजरात की गेंदबाजी कमजोर है तो दूसरी ओर बैंगलोर के बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाने की कसम ले रखी है। डीविलियर्स, विराट को अगर छोड़ दें तो इस टीम का एक भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। केदार जाधव ने जरूर शुरुआती मुकाबलों में रन बनाए लेकिन इसके बाद वो भी खामोश दिख रहे हैं। शेन वॉटसन ना बल्ले से रन बना रहे हैं ना गेंद से कमाल दिखा रहे हैं। मनदीप सिंह तो क्रीज पर आते ही आउट होने के लिए हैं। क्रिस गेल का भी कुछ ऐसा ही हाल है शायद इसीलिए उन्हें दो मैचों से प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिली। बैंगलोर की खराब बल्लेबाजी का ये आलम है कि पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 162 रनों का लक्ष्य भी ये टीम हासिल ना कर सकी और 27 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई। पुणे के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने बयान दे दिया था कि अगर बैंगलोर टीम ऐसा ही खेलती रहेगी तो वो जीत की हकदार नहीं रहेगी।

trending this week