×

रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स अंकतालिका में नंबर एक

नाइट राइडर्स ने सात विकेट से राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराया, रॉबिन उथप्पा ने 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स © AFP & IANS
राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स © AFP & IANS

नमस्कार आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज आईपीएल 2017 का 30वां मैच खेला जाएगा। 5 अप्रैल को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मैच खेला जाएगा। गौतम गंभीर की कप्तानी में जहां एक तरफ कोलकाता टीम सात में से पांच मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ शुरुआती झटके खाने के बाद पुणे टीम भी जीत की लय में लौट आई है। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में ये टीम चार मैच जीतकर चौथे स्थान पर आ चुकी है। आज का ये मैच कोलकाता के लिए शीर्ष स्थान पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है। वहीं पुणे के लिए ये मैच दो अंक पाकर सनराजर्स हैदराबाद को तीसरे स्थान से हटाने का अवसर है।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट की संतुलित टीम: पुणे के पास बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, महेंद्र सिंह धोनी और मनोज तिवारी जैसे धुरंधर हैं जो किसी भी टीम की गेंदबाजी को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। तो टीम के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कारगर साबित होता है। साथ ही टीम के पास इमरान ताहिर के रूप में दुनिया का सबसे शानदार स्पिन गेंदबाज है। यह टीम सभी पक्षों में मजबूत है, पिछले मैच में मुंबई इंडिंयस जैसी बड़ी टीम को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हराने के बाद यकीनन पुणे के खिलाड़ियों का हौसला काफी बढ़ा होगा।  [ये भी पढ़ें: पुणे के खिलाफ ‘शतक’ लगाएंगे गौतम गंभीर]

कोलकाता नाइट राइडर्स की दमदार टीम: गुजरात लायंस के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद कोलकाता के अभियान को झटका दिया था, लेकिन बैंगलोर के खिलाफ 82 रनों से जीत दर्ज कर टीम में शानदार वापसी की है। साथ ही टीम ने ये भी दिखा दिया की वो कैसे भी हालात में जीतने का दमखम रखते हैं। कोलकाता के पास गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान जैसे धुरंधर हैं। तो वहीं सुनील नारायण भी टीम के लिए ऑलराउंडर का काम कर रहें हैं। इसके अलावा टीम के पास गेंदबाजी में उमेश यादव, ग्रैंडहोम जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। कोलकाता की गेंदबाजी किस कदर मजबूत है इसका अंदाजा पिछले मैच में बेंगलोर की हार देखकर लग जाता है।

trending this week