×

संदीप शर्मा की शानदार गेंदबाजी के आगे बिखरी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम

पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को दस विकेट से हराया, मार्टिन गप्टिल ने खेली अर्धशतकीय पारी।

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स © BCCI
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स © BCCI

नमस्कार आदाब आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जहीर खान की दिल्ली डेयरडेविल्स की भिड़ंत ग्लेन मैक्सवेल की किंग्स इलेवन पंजाब से होगी। आईपीएल 2017 में दोनो ही टीमों का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। पंजाब टीम की शुरुआत धमाकेदार रही थी लेकिन फिर लगातार हार से टीम का मनोबल गिर गया। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स पांच मैच हार कर अंकतालिका में सबसे नीचे आ गई है। आज के मैच में जीत दर्ज कर दिल्ली टीम पंजाब को पछाड़ कर छठे स्थान पर आ सकती है।

किंग्स इलेवन पंजाब: पंजाब ने ईशांत शर्मा को चोटिल टी नटराजन की जगह टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह लगातार महंगे साबित हो रहे हैं। यही कारण है कि ग्लेन मैक्सवेल जैसे पार्ट टाइम गेंदबाज को चार ओवर फेंकने पड़ते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के पास मैट हेनरी के रूप में एक विकल्प है जो अच्छे पेस के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में हैनरी को मॉर्गन या मिलर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। हाशिम आमला जो पिछला मैच हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण नहीं खेले थे उन्होंने शनिवार को एक वैकल्पिक ट्रेनिंग में भाग लिया और उनके रविवार के मैच में खेलने के मौके हैं। जैसा कि मोहाली की पिच रनों से भरपूर है तो जाहिर है ये बात किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों को खूब रास आने वाली है। [ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात लायंस मैच का पूरा स्कोरकार्ड ] 

दिल्ली डेयरडेविल्स: दिल्ली डेयरडेविल्स ने क्रिस मॉरिस को अबतक ऊपरी क्रम में नहीं खिलाया गया है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें इस मैच में ऊपरी क्रम में खेलने का मौका मिलता है कि नहीं। उन्होंने सात मैचों में से अबतक चार मैचो में सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की और इस दौरान 167.07 के स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए हैं जो गजब है। करुण नायर डीडी के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात हैं वह इस सीजन में 13 के औसत से अभी 78 रन ही बना पाए हैं। वहीं डीडी की फील्डिंग भी अबतक कमजोर नजर आई है। लेकिन अच्छी बात ये है कि दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण जहीर खान, कगीसो रबाडा, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और क्रिस मॉरिस की मौजूदगी में मजबूत नजर आया है।

trending this week