×

अभ्यास के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के डैरेन ब्रैवो हुए चोटिल

टीम के अधिकारियों का कहना है कि ब्रैवो की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है

कोलकाता नाइट राइडर्स © IANS
कोलकाता नाइट राइडर्स © IANS

आईपीएल का बिगुल बजने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। हर किसी को अब बस इसी टूर्नामेंट का इंतजार है। कई टीमों ने टूर्नामेंट के लिए रणनीति बनानी और अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इसी क्रम में दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। लेकिन कोलकाता के लिए अभ्यास के दौरान एक बुरी खबर सामने आई और वो ये थी कि कि उनके खिलाड़ी डैरेन ब्रैवो चोटिल हो गए। पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई खिलाड़ी डेरेन ब्रैवो नेट अभ्यास के दौरान एक उछलती गेंद से चोटिल हो गए ।

ब्रैवो को अंकित राजपूत की गेंद दाहिने हाथ पर लगी और वह दर्द से कराहते देखे गए। टीम सूत्रों के अनुसार चोट गंभीर नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने चोटिल होने के बाद फिर बल्लेबाजी नहीं की। केकेआर के स्टार हरफनमौला युसूफ पठान ने अभ्यास किया जबकि कप्तान गौतम गंभीर आज टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं गंभीर ने टीम के साथ जुड़ने से पहले एक बयान में कहा, ”हमारी टीम की मजबूती हमेशा से गेंदबाजी ही रही है और इस बार भी गेंदबाजी ही हमारी मजबूती रहेगी। मैं हमेशा मानता हूं कि गेंदबाज आपको मैच जिता सकता है। अगर वो विकेट निकालने में कामयाब होते हैं और विरोधी टीम को कम रनों पर रोकते हैं, तो आपके बल्लेबाजों पर उतना दबाव नहीं रहता। मुझे लगता है कि नीलामी के दौरान हमने काफी अच्छा काम किया। हमने अपनी गेंदबाजी को और मजबूत बनाने की तरफ ध्यान दिया। हमने नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रेंट बोल्ट और क्रिस वोक्स को खरीदा।” ये भी पढ़ें: कप्तान बदलने के बाद अब पुणे सुपरजायंट्स ने बदला अपना नाम

तीनों ही गेंदबाजों पर कोलकाता ने 12.7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बोल्ट फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। लेकिन उनके आईपीएल तक फिट होने की पूरी उम्मीद है। गंभीर ने इस गेंदबाज को तुरुप का इक्का बताया। गंभीर ने कहा, ”बोल्ट पर सब की निगाहें रहेंगी। वह बेहतरीन गेंदबाज है। बोल्ट गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं और उनके पास तेजी भी है। वह आप को शुरुआत में ही विकेट निकालकर दे सकता है और आपको अपने तेज गेंदबाजों से यही उम्मीद होती है।”

trending this week