×

लॉकी फर्ग्यूसन की शानदार गेंदबाजी से राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने पांचवीं जीत दर्ज की

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 96 रन बना सकी, कप्तान विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर © AFP
राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर © AFP

नमस्कार आपका स्वागत है क्रिकेटकंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में, आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली की टीमें एक बार फिर आमने सामनें होंगी। पिछले बार जब ये टीमें आईपीएल 2017 के मंच पर भिड़ीं थी तब बाजी पुणे टीम की तरफ गई थी। पुणे ने बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच 27 रनों से जीत दर्ज की थी। पुणे की टीम आठ अंको के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर हैं वहीं बैंगलोर की टीम पांच अंको के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है। विराट कोहली की वापसी के बाद भी इस टीम की किस्मत नहीं बदली है। बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अधिक से अधिक अंको की जरूरत है। कोहली आज के मैच में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करना चाहते होंगे। वहीं स्मिथ के लिए भी यह अंकतालिका में आगे बढ़ने का अच्छा अवसर है।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट की संतुलित टीम: पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट उनके घर पर 7 विकेट से हरा दिया और उनके आगे बढ़ने के मौकों को सीमित कर दिया। जाहिर कि जब वे इस मैच में उतरेंगे तो उनका लक्ष्य जीत दर्ज करते हुए अपने आपको टॉप 3 में शुमार करने का होगा। सुपरजायंट के लिए सबसे अच्छी बात है कि उनके कप्तान स्टीवन स्मिथ लगातार रन बना रहे हैं। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल अब तक 216 रन बना चुके हैं। वहीं उनके साथ अजिंक्य रहाणे ने भी पिछले मैचों में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। वह अब तक 205 रन बना चुके हैं। वहीं चौथे नंबर पर धोनी भी पुराने अंदाज में दिख रहे हैं। मैच से पहले बेन स्टोक्स नेट्स में अभ्यास करते नजर आए थे। उम्मीद है कि वह इस मैच के साथ टीम में वापसी करने को तैयार होंगे। जिससे आरपीएस के गेंदबाजी आक्रमण को अतिरिक्त मजबूती मिलेगी। स्टोक्स के अलावा वे शायद ही कोई अन्य तब्दीली करें। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में उनका साथ शार्दुल ठाकुर और जयदेव उदानकट देंगे। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी इमरान ताहिर और वॉशिंगटन सुंदर पर होगी। ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट(प्रिव्यू): जीत के रास्ते में लौटने को बेकरार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्लॉप बल्लेबाजी: बैंगलोर गुजरात लायंस के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद आ रही है जिसने कोहली को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उनकी टीम गलती कहां कर रही है। हालांकि, आंकड़े बैंगलोर के फेवर में हैं क्योंकि उसने आरपीएस के खिलाफ इस वैन्यू पर आजतक कोई मैच नहीं हारा और सभी चारों मैच जीते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन टीम दूसरे पर भारी पड़ती है। आरसीबी ट्रेविस हेड और क्रिस गेल की जगह टाइमल मिल्स और शेन वॉटसन को शामिल कर सकती है। गेल इस सीजन में बेहद खराब फॉर्म में रहे हैं और रन बनाने से जूझते नजर आए हैं। जाहिर है कि वॉटसन के टीम में होने से उनकी बल्लेबाजी मजबूत होगी।

trending this week