×

आईपीएल 2017 के अभागे खिलाड़ी जिन्हें दो-दो बार दिया गया गलत आउट

आईपीएल 10 में अंपायरों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा चार गलत निर्णय दिए।

जोस बटलर और रोहित शर्मा  © AFP
जोस बटलर और रोहित शर्मा © AFP

आईपीएल सीजन 2017 खत्म हो चुका है। मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को फाइनल मुकाबले में 1 रन से हराते हुए आईपीएल का खिताब तीसरी बार अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस इसके पहले प्वाइंट टेबल में नंबर 1 टीम रही थी और अंततः उसने पहला क्वालीफायर हारने के बावजूद फाइनल में जीत दर्ज की। वैसे मुंबई इंडियंस के लिए अंपायरों के निर्णय के हिसाब से यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा क्योंकि अंपायरों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा चार गलत निर्णय दिए। ये चार निर्णय मुंबई इंडियंस के दो बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ दिए गए। जिसके कारण वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन नही कर सके। यही कारण है कि हमने इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2017 के सबसे अभागे खिलाड़ियों में शुमार किया है।

रोहित शर्मा आईपीएल 2017 के अभागे खिलाड़ी नंबर 1: आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में रोहित शर्मा ने पुणे सुपरजायंट के फिरकी गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर की ऑफब्रेक गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में मोड़ना चाहा था लेकिन वह शॉट खेलने में अचकचा गए और गेंद सीधे पैड में लगी। गेंदबाज ने अपील की और अंपायर शमशुद्दीन ने रोहित को एल्बीडब्ल्यू आउट करार दे दिया। रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद पैड में लगने के पहले बैट में लगी थी। लेकिन रोहित अंपायर के खराब निर्णय का शिकार बन गए। रोहित के साथ इस सीजन में पहले भी ये वाकया घट चुका था। [ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर का ऑरेंज कैप पर कब्जा, जानिए 10 सालों में कौन-कौन बना सबसे बड़ा ‘रन’वीर]

रोहित को इसके पहले केकेआर के खिलाफ सुनील नरेन की गेंद पर गलत आउट दिया गया था। सुनील नरेन की गेंद उनके पैड पर बल्ले से लगकर लगी थी लेकिन अंपायर नंदन ने बिना ज्यादा इंतजार किए रोहित को पगबाधा आउट दे दिया था। इस तरह रोहित सीजन में दो बार खराब निर्णय का शिकार हुए। रोहित ने इस टूर्नामेंट में 17 मैचों में 23.78 की औसत से 333 रन बनाए। अगर वह इस तरह आउट न हुए होते तो शायद और भी रन बना सकते थे।

जोस बटलर आईपीएल 2017 के दूसरे सबसे अभागे खिलाड़ी: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में जोस बटलर को स्पिनर अंकित राजपूत की गेंद पर गलत आउट दे दिया गया था। दरअसल अंकित की फुलटॉस गेंद बटलर के पैड पर लगी थी। इसके बाद अंकित ने अपील की और बटलर को अंपायर ने आउट दे दिया। जबकि इस दौरान गेंद लेग स्टंप के लाइन के बाहर थी। बटलर को इसके पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट के इमरान ताहिर की गेंद पर गलत आउट दिया गया था। इस दौरान ताहिर की गेंद बटलर के बैट मे पहले लगी थी और बाद में पैड में लगी थी लेकिन अंपायर को यह नहीं दिखा और फील्डिरों के अपील खत्म करने के पहले ही उसने बटलर को आउट करार दे दिया।

बटलर इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैच खेले जिनमें उन्होंने 27.20 की औसत से 272 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। अगर वह इन दोनों पारियों में गलत आउट न होते तो शायद बात ही कुछ और होती।

trending this week