×

रिकी पॉन्टिंग की आईपीएल टीम से धोनी,विराट की छुट्टी !

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बनाया डेविड वॉर्नर को कप्तान

रिकी पॉन्टिंग © Getty Images
रिकी पॉन्टिंग © Getty Images

आईपीएल 10 ने आधा सफर तय कर लिया है, जिसमें कई खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है तो वहीं कई दिग्गज अपने नाम के मुताबिक काम नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच, खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर अपनी आईपीएल टीम चुनी है। रिकी पॉन्टिंग की टीम में मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के 3 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। पॉन्टिंग ने किंग्स इलेवन पंजाब के 2 ,दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के 1-1 खिलाड़ी को भी अपनी आईपीएल प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। आइए एक नजर डालते हैं रिकी पॉन्टिंग की आईपीएल प्लेइंग इलेवन पर।

ओपनर: रिकी पॉन्टिंग ने अपनी आईपीएल टीम के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी हाशिम आमला और सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर को ओपनर चुना है। डेविड वॉर्नर को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है। मौजूदा आईपीएल में वॉर्नर ने 7 मैचों में 56.40 के औसत से 282 रन बनाए हैं, वहीं हाशिम आमला के बल्ले से भी 7 मैच में 59.80 के औसत से 299 रन निकले हैं। हाशिम आमला आईपीएल 10 में नाबाद शतक भी जड़ चुके हैं।

मिडिल ऑर्डर: रिकी पॉन्टिंग ने तीसरे नंबर पर गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना को जगह दी है। वहीं चौथे नंबर पर उन्होंने जोस बटलर को रखा है। बटलर रिकी पॉन्टिंग की आईपीएल टीम के विकेटकीपर भी हैं। सबसे पहले बात रैना की जिन्होंने अबतक आईपीएल के 8 मुकाबलों में 61.80 के औसत से 309 रन बनाए हैं। हालांकि जोस बटलर ने बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। बटलर ने 8 मैच में 28.75 की औसत से सिर्फ 230 रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 154.36 है।

रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम में 5वें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज नीतीश राणा को चुना है। नीतीश राणा ने 8 मैचों में 38.00 के औसत से 266 रन बनाए हैं और वो अबतक आईपीएल में सबसे ज्यादा 16 छक्के जुड़ चुके हैं। छठे नंबर पर पॉन्टिंग ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को जगह दी है। मैक्सवेल ने आईपीएल के 7 मुकाबलों में 182.07 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और उनका बल्लेबाजी औसत 38.60 है।

ऑलराउंडर: रिकी पॉन्टिंग ने अपनी आईपीएल प्लेइंग इलेवन में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को ऑलराउंडर के तौर पर चुना है। क्रिस मॉरिस ने बल्ले से 7 मैचों में 42.00 के औसत से 126 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी के मोर्चे पर उन्होंने अबतक 12 विकेट झटके हैं। ये भी पढ़ें- आईपीएल 10, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें

गेंदबाज: रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम में 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज चुने हैं। स्पिनर के तौर पर पॉन्टिंग ने सभी को चौंकाते हुए अपने सबसे बड़े प्रतिद्धंदी रहे हरभजन सिंह को जगह दी है वहीं उनकी टीम के दूसरे स्पिनर अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान हैं। हरभजन सिंह ने भले ही अबतक 7 मैच में 4 विकेट लिए हैं लेकिन उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.88 है। दूसरी ओर राशिद खान ने अपनी सटीक लाइन लेंथ से तो सभी को प्रभावित किया है। राशिद खान अबतक 7 मैच में सिर्फ 6.96 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। रिकी पॉन्टिंग ने अपना स्ट्राइक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चुना है। भुवनेश्वर आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा 16 विकेट ले चुके हैं। पॉन्टिंग ने अपना दूसरा तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनिघन को चुना है जो कि 8 मैच में 12 विकेट ले चुके हैं।

trending this week