×

मुंबई इंडियंस की जीत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के दौरान बने ये बड़े रिकॉर्ड!

मुंबई इंडियंस से 5 विकेट से हारी बैंगलोर की टीम

विराट कोहली, रोहित शर्मा © AFP
विराट कोहली, रोहित शर्मा © AFP

इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक और हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर ही हो गई। बैंगलोर की टीम पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल खेली थी लेकिन इस सीजन में उसका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, ना टीम के बल्लेबाज चले और ना ही गेंदबाजों में आग दिखाई दी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी बैंगलोर में यही कमी दिखाई दी और विराट कोहली की टीम आईपीएल में अपना 8वां मुकाबला हार गई। आइए एक नजर डालते हैं कि बैंगलोर की हार और मुंबई की जीत के बाद कौन सी बड़ी बातें निकल कर सामने आई।

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। बैंगलोर ने अबतक 11 में से 8 मैच गंवाए हैं और उसे सिर्फ दो में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ है।

2. रोहित शर्मा ने बैंगलोर के खिलाफ 37 गेंद में नाबाद 56 रन की पारी खेली। आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 13वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। यही नहीं रोहित शर्मा 15 बार चेज करते हुए नॉट आउट रहे हैं और हर बार उनकी टीम जीती है। वैसे आपको बता दें आईपीएल में रोहित शर्मा के 32 अर्धशतक हो गए हैं।

3. बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने आईपीएल में 4000 रन भी पूरे कर लिए। वो ये कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं उनसे पहले रैना,विराट कोहली, गौतम गंभीर भी आईपीएल में 4000 रन बना चुके हैं।

4. मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर पार्थिव पटेल बैंगलोर के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए। ये पार्थिव पटेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 4 बार पहली ही गेंद पर आउट हो चुके हैं। पार्थिव वैसे आईपीएल में कुल 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं, सबसे ज्यादा 13 दफा हरभजन सिंह शून्य पर पैवेलियन लौटे हैं। ये भी पढ़ें-आईपीएल 10, मैच 38, मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोरकार्ड

5. मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने चौथी बार ए बी डीविलियर्स का शिकार किया। क्रुणाल ने डीविलियर्स को अबतक करियर में 32 गेंद फेंकी हैं और उन्होंने सिर्फ 38 रन देकर उन्हें 4 बार आउट किया है।

trending this week