×

IPL 2018: युवा नहीं कर पाए जो काम, अनुभव ने कर दिखाया

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में अब तक कोई युवा खिलाड़ी शतक नहीं बना पाया है।

© AFP

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के पिछले दो मैचों में दो धमाकेदार शतक देखने को मिले हैं। पहले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 104 रनों की नाबाद पारी खेली और शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा। गौरतलब है कि 11वें सीजन का पहला और दूसरा शतक लगाने वाले ये दोनों की खिलाड़ी 35 साल से ज्यादा की उम्र के हैं। युवा खिलाड़ियों का टूर्नामेंट माने जाने वाली इस लीग में अब तक किसी युवा खिलाड़ी ने 100 का आंकड़ा नहीं पार किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-rajasthan-royal-win-toss-decided-to-bowl-first-vs-chennai-super-kings-703670″][/link-to-post]

राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने 92 रनों की शानदार पारी खेलकर आईपीएल 11 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। इसके बाद ही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने बड़ी पारियां खेली। विराट कोहली ने 92 रनों की पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा ने 94 रन बनाकर सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। हालांकि कोई भी खिलाड़ी 100 का आंकड़ा नहीं पार कर सका।

आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी के समय ज्यादातर 30 से ज्यादा की उम्र वाले खिलाड़ी खरीदने पर चेन्नई सुपर किंग्स की काफी आलोचना हुई थी लेकिन देखिए कि ये टीम आज अंकतालिका में नंबर एक पर है। शायद इन दोनों खिलाड़ियों की धमाकेदार पारियों से ये साबित हो गया है कि आईपीएल केवल युवा खिलाड़ियों को खेल नहीं है।

trending this week