×

IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब से हार का बदला लेने उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली टीम पंजाब के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट से हार गई थी।

दिल्ली डेयरडेविल्स इस सीजन पंजाब के खिलाफ पहला मैच हार चुकी है © AFP

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स टीम आज दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच इन दो टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ खेला था। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था। इसी मैच में केएल राहुल ने 14 गेंदो पर आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। आज अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली उस हार का बदला लेने उतरेगी।

पंजाब टीम लीग में अपने 5 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है, वहीं दिल्ली 5 में से 4 मैच हारकर आखिरी नंबर पर है। दिल्ली को इस जीत की बेहद जरूरत है। आईपीएल टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ कुल 12 मैच हार चुकी दिल्ली फिरोज शाह कोटला मैदान पर ज्यादा मजबूत है। दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को 5 मैचों में हराया।

क्रिस गेल बनाम क्रिस मॉरिस: दिल्ली को अगर आज का मैच जीतना है तो पंजाब टीम के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल को जल्दी आउट करना होगा। दिल्ली के लिए ये काम क्रिस मॉरिस कर सकते हैं। मॉरिस ने गेल को कुल 3 बार आउट किया है और तीनों ही बार गेल 10 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए थे।

टीम की संभावित प्लेइंग इलवेन: पंजाब टीम का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है और वो किसी हालत में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स में आज कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आज के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है, साथ ही अब तक कुछ खास नहीं कर सके विजय शंकर की जगह जयंत यादव को मौका मिल सकता है।

पंजाब-केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करण नायर, एरन फिंच, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, बरिंदर सरन, मुजीब उर रहमान।

दिल्ली- गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज नादीम, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, विजय शंकर/जयंत यादव, क्रिस मॉरिस, श्रेयस अय्यर, राहुल तेवातिया, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

trending this week