×

एक जीत के साथ सुपर किंग्स ने बदल दिया IPL के 10 साल का इतिहास

टूर्नामेंट के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में टॉप पर रही सनराइजर्स हैदराबाद को विकेट से हराया।

MS Dhoni has led CSK to three IPL titles and in 2018 had a good run with the bat.

MS Dhoni has led CSK to three IPL titles and in 2018 had a good run with the bat.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। टूर्नामेंट के फाइनल में चेन्नई की टीम ने इस सीजन में टॉप पर रही सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।

2018 का आईपीएल खिताब जीतने के साथ ही चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के तीन बार ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही चेन्नई ने हैदराबाद को 11वें सीजन में लगातार चौथी बार मात दी।

पहली बार एक सीजन एक ही टीम से चौथी बार हारी टीम

चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों फाइनल मिली हार हैदराबाद की इस सीजन में लगातार चौथी हार है। इससे पहले पिछले 10 आईपीएल सीजन में किसी भी टीम ने किसी दूसरी टीम के खिलाफ एक ही सीजन में लगातार इतनी जीत दर्ज नहीं थी।

लीग मैच, क्वालीफायर और फाइनल में मिली हार

चेन्नई और हैदराबाद की भिड़ंत इस सीजन में चार बार हुई। हर एक मैच में चेन्नई की टीम ने हैदराबाद को मात दिया। दो लीग मुकाबलों में हराने का बाद आईपीएल के क्वालीफायर में भी यलो आर्मी ने जीत दर्ज की। फाइनल में केन विलियमसन की सेना को महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने धूल चटाते हुए 2018 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

 

trending this week