×

आईपीएल के 5 युवा सितारे जिन्‍होंने छोड़ी अपनी छाप

मौजूदा आईपीएल में देश के कई युवा क्रिकेटरों ने अपने शानदार खेल से सबकों अपनी ओर आकर्षित किया है।

prithvi shaw © IANS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) युवा क्रिकेटरों के लिए वह प्‍लेटफॉर्म है जहां वे अपनी प्रतिभा को दिखाकर राष्‍ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं। हर बार की तरह इस बार भी देश के कई युवाओं ने मौजूदा आईपीएल में अपनी बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनमें से पांच खिलाड़ी इस प्रकार हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ab-de-villiers-announced-his-retirement-form-international-cricket-715088″][/link-to-post]

पृथ्वी शॉ : ये खिलाड़ी आज किसी नाम का मोहताज नहीं है। 18 साल के पृथ्वी की कप्‍तानी में भारत की अंडर-19 टीम ने विश्‍व कप अपने नाम किया है। पृथ्वी को आईपीएल-11 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से 9 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्‍होंने बतौर ओपनर 153.12 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 245 रन बनाए। इस युवा बल्‍लेबाज की बल्‍लेबाजी को देख दिग्‍गजों ने खूब सराहा। पृथ्वी की श्रेष्‍ठ पारी दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रही। उन्‍होंने दिल्‍ली के घरेलू मैदान कोटला पर 44 गेंदेां पर 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। इस आईपीएल में पृथ्वी ने 2 अर्धशतक लगाए। उन्‍होंने कुल 27 चौके और 10 छक्‍के लगाए। पृथ्वी की तुलना दिग्‍गज सचिन तेंदुलकर से की जा रही है।

ईशान किशन : 19 साल के ईशान किशन विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं। वे आईपीएल-11 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले। मुंबई ने उन्‍हें 6.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मुंबई का पैसा वसूल खिलाड़ी साबित हुआ। ईशान ने 14 मैचों में 275 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 149.45 का रहा। ईशान ने इस दौरान 2 अर्धशतक के साथ 22 चौके और 17 छक्‍के लगाए। उनका बेस्‍ट स्‍कोर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रहा। ईशान ने कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन में 21 गेंदों पर 62 रन की विस्‍फोटक पारी खेली जिसमें 5 चौके और 6 छक्‍के शामिल थे। इस मैच को उनकी टीम ने 102 रन से अपने नाम किया था।

अभिषेक शर्मा : 17 साल के अभिषेक शर्मा को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने 55 लाख में अपने साथ जोड़ा था। इस ऑलराउंडर को मौजूदा आईपीएल में सिर्फ 3 मैच खेलने को मिले। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जिस प्रकार इस खिलाड़ी ने आतिशी पारी खेली उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। अभिषेक ने दिल्‍ली में खेले गए मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों पर 46 रन बनाए। अभिषेक की इस पारी को देख अनुभवी ऑलराउंडर युवराज सिंह को कहना पड़ा कि बच्‍चा कुछ ‘खास’ है। अभिषेक ने 3 मैचों में 63 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 190.90 का रहा।

मयंक मार्कंडेय : 20 साल के मयंक मार्कंडेय को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। मयंक ने अपनी लेगब्रेक गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। मुंबई की ओर से मयंक ने कुल 14 मैच खेले जिनमें 15 विकेट लिए। उनकी बेस्‍ट गेंदबाजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रही। उन्‍होंने हैदराबाद के खिलाफ 23 रन देकर कुल 4 विकेट लिए। मयंक की गेंदबाजी को वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान सर विवियन रिचडर्स भी तारीफ कर चुके हैं।

शुभमन गिल : 18 साल के शुभमन गिल अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। आईपीएल में वह कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। शुभमन ने 11 मैचों में कुल 145 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्‍ट 57 नॉटआउट रहा है। शुभमन ने यह पारी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ खेली थी। उन्‍होंने कप्‍तान दिनेश कार्तिक के साथ 5वें विकेट के लिए 83 की नॉटआउट साझेदारी कर टीम को विजय दिलाई थी।

trending this week