×

IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स-किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में होगा धमाका, क्रिस गेल से टकराएंगे आंद्रे रसेल

पंजाब और केकेआर टीम आज कोलकाता को ईडन गार्डन में मैच खेलेगी।

आंद्रे रसेल, क्रिस गेल © AFP&IANS

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 18वें मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। कोलकाता ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रायल्स को सात विकेट से हराया था। वहीं पंजाब भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतकर यहां पहुंची है। पंजाब और कोलकाता ने अब तक 21 बार एक दूसरे का सामना किया है जिसमें 14 बार कोलकाता और सात बार पंजाब ने जीत दर्ज की है। रिकॉर्ड में कोलकाता टीम का पलड़ा जरूर भारी है लेकिन मैदान पर अक्सर नए रिकॉर्ड बनते और बदलते हैं।

आंद्रे रसेल-क्रिस गेल: कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमों के बाद दो विस्फोटक कैरेबियन बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में इस सीजन का पहला शतक लगाया है, वहीं रसेल भी गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज जब ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो फैंस को इस दोनों वेस्टइंडीज क्रिकेटरों से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

संभावित प्लेइंग इलवेन: पिछला मैच जीतकर आई दोनों टीमें विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करना चाहेंगी। पंजाब टीम को युवराज सिंह, केएल राहुल, करुण नायर और एरन फिंच से भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में मोहित शर्मा पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे लेकिन मुजीब लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरन फिंच, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, बरिंदर सरन, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान।

कोलकाता टीम के पास कई बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, सुनील नारायण और नितीश राणा दोनों ही गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोलकाता: सुनील नारायण, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शुबमन गिल, टॉम कर्रन, पीयूष चावला, शिवम मावी और कुलदीप यादव।

trending this week