×

आईपीएल में महेंद्र सिंह की धाक, कोई नहीं 'कैप्टन कूल' से आगे

वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल-11 के फाइनल मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित कर दिया।

MS Dhoni wants the team to maintain consistency during IPL © IANS

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-ms-dhoni-sets-new-stumping-record-goes-past-robin-uthappa-716289″][/link-to-post]

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में रविवार रात खेले गए आईपीएल-11 के फाइनल मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित कर दिया। हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 178 रन बनाए थे।

जवाब में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने  9 गेंद बाकी रहते 2 विकेट पर 181 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में चेन्‍नई की जीत के हीरो रहे शेन वॉटसन। ऑस्‍ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई ने इससे पहले 2010 और 2011 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। धोनी से पहले सबसे अधिक बार बतौर कप्‍तान आईपीएल खिताब 3 बार जीतने का कारनामा रोहित शर्मा के नाम था जिनकी कप्‍तानी में मुंबई ने 2013, 2015 और 2017 में खिताब अपने नाम किया था।

धोनी ने मौजूदा आईपीएल में 16 मैच खेले और इस दौरान उन्‍होंने 455 रन बनाए। मौजूदा आईपीएल ने धोनी ने 150.66 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 3 अर्धशतक और 24 चौके व 30 छक्‍के लगाए। दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 7वीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंची थी।

trending this week