×

18 साल के पृथ्वी शॉ ने तोड़ा रिकॉर्ड, ​ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे

सोमवार को हुए मुकाबले में मेजबान दिल्ली की टीम को किंग्स इलेवन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान डेब्यू करने वाले पृथ्वी ने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत को पीछे कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Prithvi Shaw adn Rishabh Pant © IANS

आईपीएल के 22वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से अंडर-19 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया। इस मुकाबले में मेजबान दिल्ली की टीम को किंग्स इलेवन पंजााब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान डेब्यू करने वाले पृथ्वी ने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत को पीछे कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दिल्ली डेयरडेविल्स इस सीजन में पहली बार अपने गोम ग्राउंड पर खेलने उतरी थी। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को बल्लेबाज फायदा नहीं उठा पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम को 143 रन के छोटे से स्कोर पर रोकने के बाद भी टीम को चार रन से शिकस्त मिली। कप्तान गौतम गंभीर महज चार रन ही बना पाए जबकि श्रेयश अय्यर अंत तक डटे रहने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

पृथ्वी शॉ बने आईपीएल इतिहास से सबसे युवा ओपनर

इस मैच में 18 साल के पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया और इसी के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। पृथ्वी शॉ इस वक्त 18 साल और 165 दिन के हैं जबकि उनके दिल्ली डेयरडेविल्स के साथी ​ऋषभ पंत ने 18 साल और 212 दिन में आईपीएल का पहला मैच खेला था। ​ऋषभ ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-umpires-told-to-be-more-vigilant-in-next-matches-705024″][/link-to-post]

 

निराशाजनक रहा पृथ्वी का आईपीएल आगाज

पृथ्वी का पहला मुकाबला कुछ खास नहीं रहा और वह दो चार अच्छे शॉट लगाने के बाद बोल्ड हो गए। जिस अंकित राजपूत की गेंद पर चौका लगाकर पृथ्वी ने अपना खाता खोला था उसी ने उनको बोल्ड कर वापस भेज दिया।

आउट होने से पहले उन्होंने 10 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान इस युवा बल्लेबाज ने दो आकर्षक चौके लगाए।

 

 

 

 

 

 

 

trending this week