×

विराट कोहली के 16वें 'शिकार' बने क्विंटन डी कॉक, बन गया रिकॉर्ड

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में कोहली की लापरवाही से डी कॉक को रन आउट होना पड़ा।

विराट कोहली © AFP

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के पास बड़े शॉट लगाने के साथ आसानी से रन चुराने की कल भी है। कोहली विकेट के बीच फुर्ती से दौड़ते हैं और एक रन को दो में बदल लेते हैं लेकिन कभी कभी कोहली ये भूल जाते हैं कि हर खिलाड़ी उनकी तरह नहीं है। विराट अक्सर दूसरे छोर पर खड़े खिलाड़ी की क्षमता के बारे में सोचे बिना ही मुश्किल हालात में रन लेने को कोशिश करते और नतीजा रन आउट होता है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच में क्विंटन डी कॉक कोहली की इसी लापरवाही के चलते आउट हो गए। बता दें कि ये 16वां मौका है, जब कोहली ने आईपीएल में अपने साथी खिलाड़ी को आउट कराया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-vs-chennai-super-kings-match-20-preview-and-likely-11s-704266″][/link-to-post]

पारी की शुरुआत करने उतरे मनन वोहरा के आउट होने के बाद विराट डी कॉक का साथ देने मैदान पर उतरे। पांचवें ओवर में कोहली ने स्लिप की तरफ गेंद खेलकर रन निकालना चाहा। वहां फील्डर मौजूदा था, हालांक फील्डर से थोड़ी चूक जरूर हुई लेकिन फौरन की गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथ में आ गई। डी कॉक रन नहीं लेना चाह रहे थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि कप्तान आधी क्रीज पार कर चुके हैं तो उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा। कप्तान का विकेट बचाने की कोशिश में डी कॉक रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

डी कॉक के रन आउट होते ही कोहली आईपीएल में अपने साथी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार रन आउट कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया में कोहली के साथी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने दूसरे छोर पर रहते कुल 22 बार अपने साथी बल्लेबाजों को आउट कराया है। वैसे जब ये दोनों खिलाड़ी साथ में बल्लेबाजी करते हैं तो क्या होता है ये सब जानते हैं।

trending this week