×

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई ने राजस्थान को आईपीएल में 10 बार हराया है।

क्रुनाल पांड्या बनाम बेन स्टोक्स © AFP

इंडियन प्रीमियर लीग का 21वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में मुंबई ने राजस्थान को 10 बार हराया है और राजस्थान ने 6 बार मुंबई के खिलाफ जीत हासिल की है लेकिन घरेलू मैदान पर राजस्थान का रिकॉर्ड बेहतर है। राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के मैदान पर मुंबई को पांच में से 3 बार हराया है। देखना होगा आज के मैच में रोहित शर्मा की टीम इस रिकॉर्ड को बदल पाते हैं या नहीं।

तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस फिलहाल 4 में से एक मैच जीतकर अंकतालिका में सातवें पायदान पर है। वहीं राजस्थान टीम की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है, दो साल बाद टूर्नामेंट में लौटी टीम 5 में से 2 मैच जीतकर छठें नंबर पर है। हालांकि मुंबई अपना पिछला मैच जीतकर पटरी पर लौटने की कोशिश में है, वहीं राजस्थान को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 64 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

संजू सैमसन बनाम मिचेल मैक्लेनाघन: मुंबई टीम के पास राजस्थान के सबसे अहम खिलाड़ी को आउट करने का हथियार है। मुंबई के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन ने सैमसन को चार बार आउट किया है।

टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: डार्सी शॉर्ट, जॉफ्रा ऑर्चर और हैनरिक क्लासे जैसे बल्लेबाज अब तक टूर्नामेंट में राजस्थान के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। राजस्थान की बल्लेबाजी का पूरा भार कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के कंधो  पर है। गेंदबाज भी महंगे साबित हो रहे हैं, राजस्थान टीम को प्लेइंग इलेवन में बदलाव से ज्यादा मौजूदा खिलाड़ियों के आगे आकर प्रदर्शन करने की जरूरत है। मुंबई टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं चाहेगी।

राजस्थान- अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, हेनरिक क्लासे, जॉस बटलर, कृष्प्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, बेन लॉफलिन, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

मुंबई- सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, ईशान किशन, रोहित शर्मा, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कायरॉन पोलार्ड, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मरकंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान।

trending this week