×

राजस्थान को एक गलती पड़ी महँगी, चुकाना पड़ा बड़ा हर्जाना

चेन्नई सुपर किंग्स से शेन वॉटसन ने राजस्थान के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा।

शेन वॉटसन © AFP

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नए घरेलू मैदान पर खेले पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में चेन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 57 गेंदो पर 106 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 204 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान टीम ने 140 रन बनाकर 18.3 ओवर में ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते समय राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने जरूर 45 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर साथ ना मिलने की वजह से वो टीम को जीत नहीं दिला सके। भले ही मैच के दौरान राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही हो लेकिन असली गलती को गेंदबाजी के दौरान हुई थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-rajasthan-royal-win-toss-decided-to-bowl-first-vs-chennai-super-kings-703670″][/link-to-post]

राजस्थान टीम ने चेन्नई की पारी के दौरान एक नहीं बल्कि दो बार शेन वॉटसन का कैच छोड़ा। नतीजा ये रहा कि वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ दिया और सीएसके ने मैच जीत लिया। पारी की शुरुआत करने उतरे वॉटसन ने स्टुअर्ट बिन्नी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद ड्राइव लगाने की कोशिश की, गेंद वॉटसन के बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई और किनारे से लगकर स्लिप फील्डर राहुल त्रिपाठी की तरफ गई। राहुल ये कैच नहीं पकड़ पाए और वॉटसन को पहला जीवनदान मिला।

दूसरा ओवर डालने आए कृष्प्पा गौतम की आखिरी गेंद पर राजस्थान टीम को एक और मौका मिला। प्वाइंट की तरफ कट लगाने की कोशिश में वॉटसन ने एक बार फिर गेंद राहुल की तरफ भेजी। राहुल ने बाउंड्री जरूर बचाई लेकिन वो कैच नहीं पकड़ सके। मैच खत्म होने के बाद राजस्थान टीम सोच रही होगी कि अगर इसमें से एक भी कैच पकड़ा जाता तो मैच का नतीजा कुछ और होता।

trending this week