×

IPL 2018: हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-दिल्ली डेयरडेविल्स

इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

विराट कोहली, गौतम गंभीर © AFP

इंडियन प्रीमियर लीग के कट्टर प्रतिद्वंदियों में से एक गौतम गंभीर और विराट कोहली आज टूर्नामेंट के 19वें मैच में आमने सामने होंगे। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने चार लीग मैचों में से 3 मैच हारकर अंकतालिका में सातवें (बैंगलोर), आठवें (दिल्ली) नंबर पर हैं। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ छठें नंबर पर पहुंच सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के दौरान गंभीर और विराट मैदान पर भिड़ चुके हैं। दिल्ली के रहने वाले दोनों ही खिलाड़ी काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। टूर्नामेंट रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में से 11 आरसीबी ने जीते हैं और 6 में दिल्ली ने जीत हासिल की है।

बैंगलोर टीम अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 46 रनों से हार गई थी। आरसीबी के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में खूब रन लुटाए थे। डेथ ओवर ऐसी चीज है जिस पर कप्तान कोहली को चर्चा करने की जरूरत है। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान को छोड़कर कोई खिलाड़ी नहीं चला। कोहली कितने भी अच्छे बल्लेबाज हों लेकिन मैच पूरी टीम के प्रयास से ही जीता जा सकता है। आज के मैच में एबी डी विलियर्स, क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह को बड़ी पारियां खेलनी होंगी।

दिल्ली डेयरडेविल्स को भी केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में 71 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। वहीं बल्लेबाज क्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा था। ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल नहीं कर सका।

टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: आरसीबी लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लेग स्पिनर मुरुगन अस्विन को टीम में शामिल कर सकती है। इससे टीम के पास स्पिन गेंदबाजी का अतिरिक्त विकल्प हो जाएगा।

बैंगलोर- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, सरफराज खान/मुरुगन अस्विन, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

दिल्ली टीम के लिए पिछले मैच में शमी ने खराब प्रदर्शन किया था, ऐसे में अगर टीम उनका विकल्प चाहे तो युवा आवेश खान को मौका मिल सकता है। साथ ही विजय शकंर की जगह जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

दिल्ली- जेसन रॉय, गौतम गंभीर (करप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर, विजय शंकर/जयंत यादव, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, शाहबाज नादीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट

trending this week