×

IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद का किला ध्वस्त करने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 11वें सीजन में पहले बार खेलने उतरेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग का 20वां मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आईपीएल की दो सबसे मजबूत टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आपस में भिडे़ेंगी। दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में खेले 4 में से 3 मैच जीत चुकी है लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से चेन्नई दूसरे नंबर पर है और हैदराबाद चौथे स्थान पर बनी है। आज के मैच में जीत हासिल करने वाली टीम अंकतालिका में फेरबदल कर सकती है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-kolkata-knight-riders-vs-kings-xi-punjab-match-18-ravichandran-ashwin-wins-the-toss-opts-to-field-703961″][/link-to-post]

टूर्नामेंट में रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई टीम यहां पर ज्यादा मजबूत दिखती है। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में 4 चेन्नई ने जीते हैं और केवल 2 में ही हैदराबाद को सफलता मिली है। 11वें सीजन की बात करें तो हैदराबाद और चेन्नई टीमें सबसे संतुलित टीमों में से एक नजर आ रही हैं। दोनों टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज, गेंदबाज और कई उम्दा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। दोनों ही टीमें किसी एक खिलाड़ी पर हद से ज्यादा निर्भर नहीं हैं, हर मैच में इन टीमों की तरफ से एक नया मैच विनर सामने आया है।

महेंद्र सिंह धोनी बनाम भुवनेश्वर कुमार: भारतीय टीम में साथ खेलने वाले धोनी और भुवनेश्वर आज के मैच में आमने सामने होंगे। भुवनेश्वर के खिलाफ चेन्नई के कप्तान का रिकॉर्ड शानदार है। पिछले आईपीएल सीजन में जब भुवनेश्वर हर बल्लेबाज को चकमा दे रहे थे, तब पुणे टीम के लिए खेलते हुई धोनी ने उनकी खूब पिटाई की थी। धोनी ने भुवी के खिलाफ 184 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदो पर 81 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि इस दौरान भुवी धोनी को आउट नहीं कर पाए हैं।

टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: चेन्नई टीम के चोटिल खिलाड़ी सुरेश रैना अब पूरी तरह से ठीक है और पिछले मैच में खेले भी थे। पिछले मैच के दौरान घुटने पर गेंद लगने के बाद अंबाती रायुडू भी ठीक हैं। ऐसे में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है।

चेन्नई- शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और  विकेटकीपर, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

हैदराबाद टीम शिखर धवन की फिटनेस पर जरूर नजर रखेगी। वैसे तो उनके ना खेलने की संभावना कम है लेकिन अगर वो प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं तो हैदराबाद टीम के पास एलेक्स हेल्स हैं जो सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

हैदराबाद- ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), शिखर धवन/एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, बिली स्टेनलेक, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और सिद्धार्थ कॉल।

trending this week