×

IPL 2018 फाइनल में पहुंचने के लिए कोलकाता-हैदराबाद के बीच होगी आखिरी जंग

आज आईपीएल 11 का दूसरा क्वालिफायर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

KKR vs SRH © PTI

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की नंबर एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद आज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले क्वलिफायर में मिली हार के बाद सनराइजर्स के पास फाइनल में पहुंचने का ये आखिरी मौका है। मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा जाहिर तौर पर भारी है क्योंकि वो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। साथ ही पिछले चार मैच जीतकर केकेआर टीम लगातार लय में बनी हुई है, जबकि सनराइजर्स ने लगातार चार मैच हारे हैं। हालांकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने कहा कि टीम चार हारे हुए मैचों को भूलकर आज का मैच खेलेगी लेकिन इसका दबाव खिलाड़ियों पर जरूर रहेगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-wridhiman-saha-says-we-are-ready-to-take-any-challenge-715571″][/link-to-post]

पिछले मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की हार की सबसे बड़ी वजह खराब बल्लेबाजी रही है। चोट के बाद लय में लौटे शिखर धवन एक बार फिर खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सीएसके के खिलाफ पहले क्वालिफायर में धवन, श्रीवत्स गोस्वामी, कप्तान केन विलियमसन, मनीष पांडे और यूसुफ पठान सारे ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। सनराइजर्स के पास भले रही राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और शाकिब अल हसन जैसे विश्व स्तर के गेंदबाज हों लेकिन जैसा कि गोस्वामी ने खुद कहा था कि हर मैच में छोटा लक्ष्य नहीं बचाया जा सकता है। अगर विलियमसन को फाइनल का टिकट जीतना है तो बल्लेबाजों को आगे आकर गेंदबाजों के लिए कुछ रन बनाने होंगे। टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी, केन विलियमसन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्रैथवाइट, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए पिछले कुछ मैचों से सब कुछ सही हो रहा है। टीम लगातार मैच जीत रही है और उसे अहम मैच घरेलू मैदान पर खेलने को मिल रहे हैं, भला दिनेश कार्तिक को और क्या चाहिए होगा। केकेआर की सबसे बड़ी ताकत उसके स्पिन गेंदबाज हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लड़खड़ाए तो कप्तान कार्तिक ने निचले क्रम के बल्लेबाजों शुबमन गिल और आंद्र रसेल की मदद से सम्मानजनकर स्कोर बनाया। जिसे उनके गेंदबाजों ने बचा भी लिया। हालांकि केकेआर के प्रमुख गेंदबाज सुनील नारायण को एलिमिनेटर में विकेट नहीं मिले थे लेकिन विपक्षी टीम इस स्पिनर को हल्के में कभी नहीं आंक सकती है। कप्तान कार्तिक अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: सुनील नारायण, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, जेवन सरल्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्ण।

trending this week