×

चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ किंग हैं सुरेश रैना

चेन्नई सुपरकिंग्स आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 11 का पहला प्लेऑफ मैच खेलेगी।

Suresh Raina © IANS (File photo)

आज चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। दो साल के बैन के बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई सुपरकिंग्स ने नौवीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। सीएसके जिस भी आईपीएल सीजन में खेली है, उसने हर बार प्लेऑफ में जगह पक्की की है। आज सनराइजर्स के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर सीएसके फाइनल का टिकट जीतना चाहेगी। वैसे तो इस सीजन सीएसके के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका बल्ला प्लेऑफ में जमकर बोलता है। हम बात कर रहे हैं सुरेश रैना  की। सीएसके के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले रैना का बल्ला लीग स्टेज से ज्यादा प्लेऑफ में चलता है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाकर लय में आए रैना अगर आज के मैच में एक बड़ी पारी खेलते हैं तो सीएसके फाइनल में जगह बना सकता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-vs-chennai-super-kings-qualifier-1-preview-and-likely-11s-714612″][/link-to-post]

आईपीएल 2008, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल: पहले आईपीएल सीजन में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 113 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम ने केवल एक विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया था।

आईपीएल 2011, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्वालिफायर 1: चौथे आईपीएल सीजन में रैना ने एक बार फिर वानखेड़े के मंच पर चेन्नई के लिए मैचविनिंग पारी खेली थी। आरसीबी के दिए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने केवल 7 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे, इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रैना ने नाबाद 73 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को फाइनल में जगह दिलाई। गौरतलब है कि उस सीजन के फाइनल मैच में एक बार फिर चेन्नई का सामना आरसीबी से हुआ थ। मुरली विजय की 95 रनों की पारी की मदद से चेन्नई ने आरसीबी को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

आईपीएल 2013, मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर 1: 2013 के आईपीएल सीजन में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए पहले क्वालिफायर में सीएसके का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। इस मैच में भी प्लेऑफ किंग रैना ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर सीएके को 192/1 के स्कोर कर पहुंचाया था। ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की मदद से सीएसके ने 48 रनों से ये मैच जीत लिया था। गौर करने के बात ये है कि इस सीजन ये तीनों खिलाड़ी सीएसके में हैं।

आईपीएल 2014, मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर: सातवें आईपीएल सीजन में चेन्नई टॉप दो टीमों में जगह बना सकी और उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा। मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने सीएसके के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा था। रैना ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा था और चेन्नई को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।

trending this week