×

IPL 2018: वीरेंदर सहवाग ने क्रिस गेल की तारीफ के बहाने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुटकी ली

पिछले सीजन तक बैंगलोर के लिए खेलने वाले गेल इस सीजन पंजाब के साथ है।

वीरेंदर सहवाग © IANS

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल को अगले सीजन के लिए रीटेन ना करने का फैसला चौंकने वाला था। और जब क्रिस गेल जैसा विस्फोटक बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें नीलामी के दौरान पहले दो राउंड में नहीं बिका तो कई प्रशंसकों को झटका लगा था। आईपीएल का ये टूर्नामेंट बिना गेल के ही खेला जाता लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटोर वीरेंदर सहवाग ने आखिरी राउंड में उन्हें खरीद लिया और गेल के शब्दों में कहें तो सहवाग ने आईपीएल को बचा लिया। गेल ने पंजाब के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले मैच में इस सीजन का पहला शतक जड़ा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-kolkata-knight-riders-vs-kings-xi-punjab-match-18-ravichandran-ashwin-wins-the-toss-opts-to-field-703961″][/link-to-post]

गेल के शतक लगाने के बाद से ही उन्हें रीटेन ना करने के लिए आरसीबी को ट्रोल किया जा रहा है। वहीं सहवाग ने भी बैंगलोर फ्रेंचाइजी पर चुटकी ली। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट से गेल की दो तस्वीर पोस्ट की। एक तस्वीर में गेल बैंगलोर की जर्सी में हैं और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर उस मैच की है जिसमें उन्होंने पंजाब के लिए 11वें सीजन का पहला शतक लगाया है। सहवाग ने दोनो तस्वीरों की तुलना कर लिखा कि, “अगर तुम मुझे मेरे बुरे समय प्यार नहीं करते तो फिर तुम मेरे अच्छे समय के हकदार नहीं हो।”

पंजाब टीम आज ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेल रही है। दर्शकों से खचाखच भरे कोलकाता के इस स्टेडियम में गेल से एक और बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

trending this week