×

आईपीएल 2017 नीलामी: सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने की अच्छी खरीदारी

आईपीएल 10 की नीलामी में उन्होंने कुल 8 खिलाड़ी खरीदे। जिसमें चार विदेशी और बाकी देशी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें उनके सबसे महंगे खिलाड़ी अफगानिस्तान के राशिद खान अरमान रहे। जिन्हें उन्होंने ₹4,00,00,000 खर्च करके खरीदा।

सनराइजर्स हैदराबाद  © IANS
सनराइजर्स हैदराबाद © IANS

आईपीएल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल कुल 6 खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर किया था। ऐसे में उनके पास 17 खिलाड़ी बचे थे। जिसमें 5 खिलाड़ी विदेशी थे। ऐसे में वे कुल 10 खिलाड़ियों की खरीदारी कर सकते थे। सोमवार को हुई आईपीएल 10 की नीलामी में उन्होंने कुल 8 खिलाड़ी खरीदे। जिसमें चार विदेशी और बाकी देशी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें उनके सबसे महंगे खिलाड़ी अफगानिस्तान के राशिद खान अरमान रहे। जिन्हें उन्होंने ₹4,00,00,000 खर्च करके खरीदा। हैदराबाद को अपने स्क्वाड में ऑलराउंडर और गेंदबाजों की जरूरत थी। यही चीज उन्होंने अपनी खरीदारी में दिखाई।

आईपीएल सीजन 10 नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की कुल खरीदारी

नाम खिलाड़ी की भूमिका कितने में बिके
मोहम्मद सिराज  गेंदबाज ₹ 2,60,00,000
एकलव्य द्विवेदी  विकेटकीपर ₹ 75,00,000
क्रिस जॉर्डन ऑलराउंडर ₹ 50,00,000
मोहम्मद नबी ऑलराउंडर ₹ 30,00,000
बेन लाफलिन गेंदबाज ₹ 30,00,000
प्रवीण तांबे गेंदबाज ₹ 10,00,000
तन्मय अग्रवाल बल्लेबाज  ₹ 10,00,000
राशिद खान अरमान गेंदबाज 4,00,00,000

सनराइजर्स हैदराबाद ने की अच्छी खरीदारी: तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। इसलिए हैदराबाद टीम उनके बैक- अप के तौर पर एक विदेशी तेज गेंदबाज खरीदना चाहती थी। जिसपर उन्होंने खासा ध्यान दिया और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन लाफलिन(₹ 30,00,000) को खरीद डाला। इसके अलावा उन्हें अपने स्क्वाड के लिए एक अच्छे स्पिनर की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने ₹4,00,00,000 खर्च करके अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अरमान को टीम में शामिल किया है।

वहीं मोईसे हेनरिक्स, जो आजकल खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी जगह एक विदेशी ऑलराउंडर को खरीदने के लिए एसआरएच की नजरें थीं और उन्होंने क्रिस जॉर्डन को ₹50,00,000 में खरीदकर ये कमी भी पूरी कर दी। खराब फॉर्म से जूझ रहे नमन ओझा की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश भी एसआरएच टीम को थी और इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त पैसे खर्च करते हुए एकलव्य द्विवेदी को ₹75,00,000 में खरीदा। इसके अलावा प्रवीन तांबे(स्पिनर), तन्मय अग्रवाल(बल्लेबाज), मोहम्मद नबी(ऑलराउंडर), मोहम्मद सिराज को टीम में चुनकर हैदराबाद ने अपनी टीम को अच्छा संतुलित कर लिया है। [ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2017: सर्वाधिक राशि में बिके शीर्ष पांच नए खिलाड़ी ]

हैदराबाद की बल्लेबाजी पहले से ही अच्छी थी और पिछले आईपीएल में उनकी जीत की वजह बल्लेबाजी ही थी। इस बार उन्होंने खरीदारी तो अच्छी की है। लेकिन कोई जाना माना गेंदबाज उन्होंने नहीं खरीदा है। भले ही उन्होंने मिस्ताफिजुर के बैक- अप के तौर पर उन्होंने बेन लाफलिन को खरीदा हो लेकिन क्या लाफलिन अपना वजूद साबित कर पाएंगे? खैर ये तो समय बताएगा। लेकिन मोइसे हेनरिक्स के बैक- अप के तौर पर क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल करना एक अच्छा फैसला कहा जा सकता है। हाल ही में भारत दौरे में जॉर्डन ने अच्छी गेंदबाजी की थी। वहीं अन्य खरीदारी सिर्फ खानापूर्ति कहा जाएगी। क्योंकि हैदराबाद का स्क्वाड पहले से ही मजबूत था और उन्हें जहां थोड़ी सुधार की गुंजाइश थी उन्होंने इस खरीदारी से पूरी कर ली।

सनराइजर्स हैदराबाद की वर्तमान संभावित अंतिम एकादश टीम: शिखर धवन, डेविड वार्नर(कप्तान), क्रिस जॉर्डन, युवराज सिंह, एकलव्य द्विवेदी(विकेटकीपर), बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, मुस्ताफिजुर रहमान, भुवनेश्वर कुमार।

सनराइजर्स हैदराबाद की अतिरिक्त मजबूती: रिकी भुई(मध्य क्रम के बल्लेबाज), सिद्धार्थ कौल(तेज गेंदबाज), अभिमन्यु मिथुन(तेज गेंदबाज), बरिंदर स्रान(तेज गेंदबाज), विजय शंकर(ऑलराउंडर), केन विलियमसन(विदेशी बल्लेबाज), मोइसिस हेनरिक्स(ऑलराउंडर), नमन ओझा (विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, प्रवीण तांबे, बेन लाफलिन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, राशिद खान अरमान।

trending this week