×

आईपीएल नीलामी 2017: सर्वाधिक राशि में बिके शीर्ष पांच नए खिलाड़ी

आईपीएल के दसवें सत्र में पहली बार हिस्सा ले रहे कई खिलाड़ी भी करोड़ों के बिके।

बेन स्टोक्स © Getty Images
बेन स्टोक्स © Getty Images

आईपीएल के दसवें सत्र की नीलामी आज बैंगलौर में आयोजित की गई है। इस नीलामी के अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे हैं इंग्लैंड को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स लेकिन उनके साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार नीलामी में भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि पहली ही बार में कई खिलाड़ियों को ऊंची कीमत में खरीदा गया है। स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के ही कई और खिलाड़ी पहली बार नीलामी का हिस्सा बन रहे हैं। इससे पहले अधिकतर इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल से अलग रहते थे। स्टोक्स पिछले कई दिनों से चर्चा में थे माना जा रहा था वह इस बार हर टीम के निशाने पर रहेंगे और हुआ भी ऐसा ही। यहां हम आपकों बताएगें उन शीर्ष पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें 2017 के अपने पहले सत्र में अधिकतम राशि में खरीदा गया है।

5-राशिद खान: सभी रिकार्डों को तोड़ते हुए पहली ही नीलामी में 4 करोड़ की राशि में बिके हैं अफगानिस्तान के राशिद खान। राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि दसवें सत्र की इस नीलामी में अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। 18 वर्षीय राशिद खान अपनी टीम के अहम स्पिन गेंदबाज हैं। यह टीम लगातार अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना रही है। ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2017: लाइव न्यूज और अपडेट, इंडियन प्रीमियर लीग 10 नीलामी

4-क्रिस वोक्स: इंग्लैंड टीम के प्रमुख गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स भी पहली बार आईपीएल नीलामी का हिस्सा बन रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे पहले आईपीएल में भाग नहीं लेते थे लेकिन इस बार भारत दौरे के दौरान कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कहा था कि उनके कई खिलाड़ी इस सत्र का हिस्सा बनेंगे। क्रिस वोक्स को 4.2 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है जबकि उनकी आधार राशि केवल 2 करोड़ की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से यह बोली लगाई कप्तान गौतम गंभीर ने। गंभीर जानते हैं कि वोक्स छोटे प्रारूपों में कितने असरदार साबित हो सकते हैं।

3-कगीसो रबाडा: साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज कगीसो रबाडा का भी यह पहला आईपीएल सत्र होगा। अपनी टीम के लिए खेलते हुए इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया है। रबाडा को पांच करोड़ की राशि में दिल्ली डेयरडेविल टीम ने अपना हिस्सा बनाया है। दिल्ली को अब तक एक भी आईपीएल खिताब नसीब नहीं हुआ है उम्मीद है कि रबाडा इस टीम की तकदीर बदल पाएंगे। रबाडा के नाम 30 टी20 मैचों में 39 विकेट हैं। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017(लाइव ब्लॉग): नीलाम खिलाड़ियों की पूरी सूची

2-टाइमल मिल्स: इंग्लैंड टीम के 24 वर्षीय गेंदबाज टाइमल मिल्स के लिए भी यह उनका पहला आईपीएल सत्र है। मिल्स को 12 करोड़ में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बैंगलौर ने खरीदा है। मजबूत बल्लेबाजी क्रम वाली बैंगलौर टीम को हमेशा से अच्छे गेंदबाजों की जरूरत थी जो रन बचाने के साथ विकेट भी ले सकें। कई बार इस टीम ने 250 से अधिक का स्कोर बनाया है लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते वह मैच गंवा बैठी। मिल्स ने अब तक कुल 55 टी20 मैच खेले हैं और 63 विकेट अपने नाम किए हैं। इस आईपीएल सत्र में वह विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते है।

1-बेन स्टोक्स: पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने बेन स्टोक्स इस सत्र के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टोक्स जिनकी आधार राशि 2 करोड़ थी रिकॉर्ड 14.5 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में गए हैं। 25 साल के स्टोक्स दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं साथ ही बाएं हाथ से बढ़िया बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ सीरीज में भी उम्दा प्रदर्शन किया था जिसके बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज युवराज ने भविष्यवाणी की थी कि स्टोक्स को इस आईपीएल में बड़ी राशि मिलेगी। यूवी की बात सच भी निकली और स्टोक्स इस सत्र के साथ साथ अब तक के सभी आईपीएल सत्रों के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पुणे की टीम पिछले सत्र में अंतिम दो टीमों में से एक थी। इस बार पुणे टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह स्टीवन स्मिथ को कप्तान बनाया है। उम्मीद है कि यह कदम टीम के लिए सही साबित हो। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: खिलाड़ी जो नहीं हुए नीलाम

इन सबके साथ एक खिलाड़ी है जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है वह हैं कर्नाटका के कृषप्पा गौतम। गौतम ने भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच में बढ़िया पारी खेली थी और इसी के बाद सभी का ध्यान उन पर पड़ा। गौतम ने इस मैच में 83 गेंदो में 74 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.82 का था जो टी20 क्रिकेट के लिए सही है। गौरतलब है कि गौतम पहली बार इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं उनके साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें अपनी पहली नीलामी में एक करोड़ से ज्यादा की कीमत मिली है। वहीं तमिलनाडू के ही टी नटराजन को 3 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है।

trending this week