×

प्रिव्यू: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में जीत की राह पर लौटना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद

किंग्स इलेवन पंजाब का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत बढ़िया नहीं रहा है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 17 मैचों में से 7 हारे हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद  © IANS
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद © IANS

आईपीएल के 32वें मैच में आज रात के आठ बजे किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। किंग्स इलेवन पंजाब जहां रैंकिंग में 6 अंकों के साथ छठवें स्थान पर है वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 9 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। जाहिर है कि जब ये दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो लक्ष्य रैंकिंग में अपनी पोजीशन को और मजबूत करने का होगा। जैसा कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास शीर्ष क्रम में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब गेंदबाजी की शुरुआत ऑफ स्पिनर से करवाना चाहेगी और इसका सबसे अच्छा विकल्प ग्लेन मैक्सवेल दिखाई देते हैं। लीग में पिछले मैचों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नई गेंद से स्टंप- टू- स्टंप गेंदें फेंकी थीं और इस दौरान धवन- वॉर्नर को खूब परेशान किया था। वहीं, पुणे सुपरजायंट के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ भी हैदराबाद के ओपनर खासे असहज नजर आए थे। जाहिर है कि किंग्स इलेवन पंजाब इस बात को जरूर भुनाना चाहेगी।

किंग्स इलेवन पंजाब: किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले सात मैचों में ऐसी कोई टीम नहीं उतारी है जिसमें परिवर्तन न किया हो। जो बताता है कि उन्हें अबतक ऐसे खिलाड़ी नहीं मिल पाए हैं जिनके दमपर उन्हें जीत मिलेगी ही मिलेगी इसको लेकर आश्वस्त हो जाएं। जैसा कि उन्होंने अपना अंतिम मैच गुजरात लायंस के खिलाफ जीता है तो हो सकता है कि वह पहली बार उसी प्लेइंग इलेवन के साथ कम से कम इस बार तो जरूर उतरें। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अक्षर पटेल और के.सी. करियप्पा की स्पिन जोड़ी ने किंग्स इलेवन पंजाब को खूब राहत दी है और लगातार विकेट चटकाए हैं। गुजरात लायंस के खिलाफ पिछले मैच में दोनों ने मिलकर 4 विकेट लिए थे। वहीं, पंजाब के लिए अच्छी खबर ये है कि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डेरेन सैमी उनके साथ शामिल हो गए हैं। 33 साल के सैमी को किंग्स इलेवन ने 30 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन अबतक वह टीम के साथ नहीं थे। वह टीम में मार्क्स स्टोइनिस की जगह शामिल हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अब तक कुल 17 रन बनाने में कामयाब हुए हैं और उन्होंने कुल 2 ही विकेट लिए हैं।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सपनों की तरह हुई थी जब उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते थे। लेकिन ये सपने बुरे सपनों में तब बदल गए जब उन्होंने लगातार चार मैचों में हार झेली। उन्होंने अपनी पहली जीत पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ ही दर्ज की है। जिसमें उनके खिलाड़ियों ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और अपनी टीम को अंततः 26 रनों से जितवाया। लेकिन इस बीच किंग्स इलेवन के खिलाड़ियों का अच्छी शुरुआत के बाद अच्छा प्रदर्शन न कर पाना सवालों के घेरे में है। इनमें सबसे बड़ी कमी उनके पास विविधता वाले गेंदबाजों की कमी है। उनके गेंदबाज संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा और वरुण एरॉन अपनी गेंदों और लेंथ के साथ परिवर्तन करने में माहिर नहीं हैं। हां, टी नटराजन ने जरूर इस संबंध में अपनी प्रतिभा से सबको हैरान किया है। गुजरात लायंस के खिलाफ अंतिम मैच में उन्होंने वाइड यॉर्कर और स्लोअर गेंदें खूब डाली थीं।

यहां तक कि बल्लेबाजी में भी किंग्स इलेवन को ऐसे खिलाड़ियों की दरकार है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकें। शीर्ष क्रम में उनकी ओर से अभी तक हाशिम आमला ही लगातार रन बनाते नजर आए हैं। उन्होंने अबतक 59.80 के औसत से 299 रन बनाए हैं। मनन वोहरा ने 50 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने और कोई खास पारी नहीं खेली। वहीं अन्य बल्लेबाज लगातार बल्ले से फेल हो रहे हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: हाशिम अमला, मानन वोहरा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस/डैरेन सैमी, रिध्दिमान साहा(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, के.सी. करियप्पा, टी. नटराजन, संदीप शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद: युवराज सिंह जो पिछले मैच में आरपीएस के खिलाफ बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए थे, वह प्लेइंग इलेवन में वापसी करने को तैयार हैं। ऐसे में सनराइजर्स केन विलियमसन को बाहर का रास्ता दिखाते हुए ऑलराउंडर के तौर पर बेन कटिंग या मोहम्मद नबी को मौका दे सकती है। आशीष नेहरा जो पिछले कुछ समय से गर्दन में समस्या होने के कारण नहीं खेले थे वह भी इस मैच में वापसी कर सकते हैं। मुस्ताफिजुर भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे। सनराइजर्स 9 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर है। उनके लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी हुई थी। लेकिन पुणे सुपरजायंट के खिलाफ हार झेलने के बाद, उनका पिछला मैच आरसीबी के खिलाफ बारिश से धुल गया। यही कारण है कि वे केकेआर और मुंबई इंडियंस से काफी पीछे हो गए हैं।

वैसे एसआरएच के बल्लेबाजों ने मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक अच्छा गदर मचाया है। उनकी ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर(282) और मिडिल ऑर्डर में मोइसेस हेनरिक्स(193) हैं। साथ ही वॉर्नर की कप्तानी में भी उनकी टीम अबतक खूब फली- फूली है। वह रिस्क लेने से बिल्कुल भी नहीं डरे हैं। यही कारण है कि उनकी टीम ने हर मौके को भुनाया है। शिखर धवन(235) भी अच्छे खासे रन बना रहे हैं। वहीं केन विलियमसन भी हाल ही में अच्छे रन बनाते हुए नजर आए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर(कप्तान), शिखर धवन, मोइसेस हेनरिक्स, युवराज सिंह, बेन कटिंग/मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, नमन ओझा(विकेटकीपर), बिपुल शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।

क्या कहते हैं आंकड़े: किंग्स इलेवन पंजाब का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत बढ़िया नहीं रहा है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 17 मैचों में से 7 हारे हैं।

trending this week