×

जब श्रीलंका को कहना पड़ गया, 'भइया ये दीवार टूटती क्यों नहीं है'

आज ही के दिन गांगुली-द्रविड़ के बीच हुई थी रिकॉर्ड साझेदारी

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़
सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़

आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गजों ने वनडे क्रिकेट इतिहास की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की थी। 26 मई 1999 को सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ श्रीलंका टीम पर कहर बनकर टूटे थे। दोनों ने पहला विकेट गिर जाने के बाद तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 318 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की थी। उस समय ये साझेदारी किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। हालांकि कुछ ही महीनों के बाद सचिन और द्रविड़ (331) ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। कैसे हुई थी दोनों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी आइए जानते हैं। ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया प्रिव्यू: ऑस्ट्रेलियाई टीम में है तीसरी बार खिताब जीतने का दम?

मौका था आईसीसी विश्व कप का। भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद घटिया रही और टीम को पहला झटका रमेश के रूप में कुल 6 रनों पर ही लग गया। पहला विकेट गिर जाने के बाद दूसरे छोर पर सौरव गांगुली काफी निराश दिख रहे थे। इसी बीच गांगुली का साथ देने आए भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़। दोनों ही बल्लेबाजों ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। दोनों ने भारत को संकट से उबारा और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गांगुली और द्रविड़ की जोड़ी श्रीलंका के लिए खतरा बनती जा रही थी। दोनों ने पहले अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और फिर देखते ही देखते दोनों ने शतक ठोक डाले।

इस बीच गांगुली कुछ ज्यादा ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों के सामने श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज असर नहीं डाल पा रहा था। दोनों के बीच साझेदारी बढ़ती ही जा रही थी और श्रीलंका के गेंदबाजों को समझ नहीं आ रहा था कि वो कैसे इस साझेदारी को तोड़ें। श्रीलंका के कप्तान ने हर गेंदबाज को आजमा लिया था, लेकिन दोनों के सामने कोई भी गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ पा रहा था। इसी बीच गांगुली ने अपने 150 रन भी पूरे कर लिए और दोनों के बीच की साझेदारी 300 पहुंच गई। इसके साथ ही दोनों की जोड़ी वनडे इतिहास में 300 रनों के आंकड़े को छूने वाली पहली जोड़ी बन गई। ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: अपने घर पर चैंपियन बनेगी इंग्लैंड?

पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के गेंदबाज विकेटों के लिए तरस गए थे। हालांकि मैच जब 45वें ओवर में पहुंचा उसी दौरान चौथी गेंद पर द्रविड़ दूसरे विकेट के रूप में रन आउट हो गए और इस रिकॉर्ड साझेदारी पर ब्रेक लग गया। आउट होने से पहले द्रविड़ ने 129 गेंदों में 145 रनों की शानदार पारी खेली थी। द्रविड़ ने अपनी पारी में 17 चौके और 1 छक्का लगाया था। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 318 रनों की साझेदारी हुई थी। हालांकि द्रविड़ के आउट होने के बाद भी गांगुली ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और वो आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर 158 गेंदों में 183 रन बनाकर आउट हुए। गांगुली ने अपनी पारी में 17 चौके और 7 बेहतरीन छक्के ठोके थे।

दोनों की रिकॉर्ड साझेदारी की दम पर भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 373 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 216 रनों पर सिमट गई थी और मुकाबले को भारत ने 157 रनों से अपने नाम कर लिया था।

trending this week