×

निदास ट्रॉफी 2018, चौथा टी20(प्रिव्यू): श्रीलंका से हार का बदला लेने उतरेगा भारत

दूसरा टी20 जीतकर दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाना चाहेंगी।

भारत श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 हार गया था © AFP

निदास ट्रॉफी के पहले ही मैच में श्रीलंका  के हाथों हार का सामना कर चुकी भारतीय टीम कल बदला लेने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमें कल कोलंबो में टूर्नामेंट का चौथा टी20 मैच खेलने के लिए दूसरी बार एक दूसरे के सामने होंगी। श्रीलंका के हाथों हारने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीत टीम इंडिया पटरी पर लौट आई है, वहीं तीसरे टी20 में बांग्लादेशी टाइगर्स के हाथों मिली करीबी हार के बाद श्रीलंका को भी एक अदद जीत की जरूरत है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत से कम कुछ भी नहीं चाहेंगी।

निदास टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा। रोहित अब तक खेले दोनों मैचों में फेल रहे हैं। हालांकि उनके साथी शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में हैं। धवन ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में 90 रन बनाये थे और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में धवन ने 43 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी। धवन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज से ही फॉर्म में हैं। धवन ने आखिरी पांच टी20 में 55, 90, 47, 24 और 72 रन बनाए थे। लेकिन रोहित की फार्म अब भी चिंता का विषय है। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक जरूर लगाया था लेकिन आखिरी पांच टी20 मैचों में 17, 0, 11, 0 और 21 रन बनाए हैं। जीत के लिए रोहित का फॉर्म में लौटना जरूरी है। इससे बतौर कप्तान उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

वैसे रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के अलावा टीम इंडिया के सामने और भी परेशानियां हैं। पिछले टी20 मैच में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजकर रोहित ने बड़ा दांव खेला था, हालांकि ये योजना सफल नहीं रही लेकिन पंत को एक और मौका देने में कोई बुराई नहीं है। मुमकिन है कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें। वहीं मनीष पांडे  अच्छी लय में दिख रहे हैं, हालांकि उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन वो फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साथ में मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभालने के लिए सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी बल्लेबाज टीम में हैं। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। युवा और गैर अनुभवी भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की, जिसमें वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और विजय शंकर उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव दिख सकते हैं। केएल राहुल जिन्हें इस सीरीज में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है, कल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं भारत के अभ्यास सेशन के दौरान अक्षर पटेल नेट में बल्लेबाजी करते दिखे। अगर अक्षर को युजवेंद्र चहल की जगह मौका दिया जाता है तो भारत को अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प भी मिल जाएगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल/अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-will-play-limited-overs-series-before-tests-on-foreign-tours-691658″][/link-to-post]

श्रीलंका टीम की बात करें को कुसल परेरा और कुसल मेंडिस जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब तक खेले दोनों मैचो में श्रीलंका टीम ने पावरप्ले में खूब रन बटोरे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की शानदार फॉर्म ही है। हालांकि भारतीय टीम की तरह ही श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, उनका फॉर्म में लौटना मेजबान टीम के लिए जरूरी है। निचले क्रम में उपुल थरंगा और थिसारा परेरा बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी अटैक की बात करें तो नुवान प्रदीप प्रभावशाली रहे हैं। शुरुआती और आखिरी ओवरों में उन्होंने सटीक गेंदबाजी की है। जीवन मेंडिस और दुश्मांथा चमीरा भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज में धमाल मचाने वाले अकिला दनंजया अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं लेकिन उनकी प्रतिभा कर किसी को शक नहीं है। चांदीमल एक बार फिर इसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दनुस्का गुनाथिलका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल (कप्तान/विकेटकीपर), उपुल थरंगा, दसुन शनाका, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, अकिला दनंजया, दुश्मांथा चाइमेरा, नुवान प्रदीप।

trending this week