×

निदास ट्रॉफी 2018, पांचवां टी20: भारत-बांग्लादेश मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

सुरेश रैना अपने 1,500 टी20 रन पूरे करने के करीब हैं।

टीम इंडिया © AFP

निदास ट्रॉफी के पांचवें टी20 मैच में भारत और बांग्लादेश  की टीमें आपस में भिड़ने को तैयार हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 6 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें से सभी मैच भारत ने ही जीते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत का जीत प्रतिशत 100 का है। बांग्लादेश टीम आज के मैच में इस आंकड़े को गलत साबित कर पाती है या नहीं ये तो मैच के बाद पता चलेगा। तब तक हम इस मैच मे बन सकने वाले रिकॉर्डों पर नजर डालते हैं।

टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ ये टी20 मैच जीत जाती है तो वो सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका (60) की बराबरी कर लेगी। पाकिस्तान टीम 74 टी20 मैच जीतकर पहले नंबर पर है। साथ ही इस मैच में हारकर बांग्लादेश सबसे श्रीलंका (51) के बाद सबसे ज्यादा 50 मैच हारने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना अपने 1,500 टी20 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने से केवल 48 रन दूर हैं। रैना विराट कोहली (1983) और रोहित शर्मा (1707) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे।

भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अगर इस मैच में 4 विकेट ले लेते हैं तो वो आशीष नेहरा (34) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। चहल फिलहाल 31 विकेट लेकर रविंद्र जडेजा के साथ चौथे नंबर पर हैं। रविचंद्रन अश्विन (52) पहले और जसप्रीत बुमराह (41) दूसरे नंबर पर हैं।

बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह को 1,000 टी20 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 58 रनों की दरकार है। वो तमीम इकबाल (1,348) और शाकिब अल हसन (1,223) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन जाएंगे।

महमदूल्लाह के अलावा मुशफिकुर रहीम भी 1,000 के आंकड़े के करीब है। रहीम को 1,000 रन पूरे करने के लिए 97 रनों की जरूरत है।

रहीम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बतौर विकेटकीपर 50 शिकार पूरे करने से केवल 2 कदम दूर हैं। रहीम महेंद्र सिंह धोनी, कामरान अकमल, मोहम्मद शहजाद औ दनेश रामदीन के बाद ऐसा करने वाले पांचवें विकेटकीपर बन जाएंगे।

trending this week