×

निदाहास ट्रॉफी 2018, फाइनल टी20: बांग्लादेश के खिलाफ खिताबी जीत हासिल करने उतरेगा भारत

बांग्लादेश ने आज तक भारत के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं जीता है।

भारत बनाम बांग्लादेश © AFP

आज कोलंबो में भारत और बांग्लादेश के बीच निदाहास ट्रॉफी का फाइनल टी20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया जहां एक तरफ इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है, जो चार में से तीन मैच जीतकर यहां पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में आश्चर्यजनक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की की है। वैसे आंकड़ों की बात करें तो बांग्लादेश ने आज कर भारत के खिलाफ टी20 में जीत हासिल नहीं की है लेकिन बांग्लादेश ऐसी टीम है जो छोटे फॉर्मेट में खेल पलटने का दमखम रखती है। भारतीय टीम भी इससे अच्छी तरफ वाकिफ है, दिनेश कार्तिक ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी यही कहा था।

बांग्लादेश टीम के पास तमीम इकबाल, मशुफिकुर रहीम और महमदुल्लाह जैसे मैचविनिंग बल्लेबाज हैं। अब कप्तान शाकिब अल हसन के लौटने से टीम और भी मजबूत हो गई है। शाकिब और उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में हुई दुर्भाग्पूर्ण घटना को भूलकर आगे बढ़ने को तैयार है। बल्लेबाजी के अलावा बांग्लादेशी टीम की गेंदबाजी भी पूरी तरह मजबूत है। मुस्ताफिकुर रहमान, रुबेल हुसैन के साथ शाकिब भी गेंदबाजी क्रम का जिम्मा संभालेंगे। युवा मेहंदी हसन भी इस ट्राई सीरीज में अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/nidahas-trophy-2018-final-t20i-statistical-preview-india-set-to-face-tricky-bangladesh-in-series-decider-693565″][/link-to-post]

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो पूरे टूर्नामेंट में उनके लिए सब कुछ सही रहा है। चाहे बल्लेबाजी हो गेंदबाजी या फिर फील्डिंग, टीम इंडिया हर पक्ष में मजबूत है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौट आए हैं। साथ ही शिखर धवन, मनीष पांडे  और दिनेश कार्तिक पहले से ही बेहतरीन फॉर्म में हैं। टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम इन अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं गेंदबाजी क्रम में युवा शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज अपना जलवा दिखा रहे है। वहीं सुरेश रैना के टीम में होने से अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प भी कप्तान रोहित शर्मा के पास है।

दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है, इसलिए फाइनल मैच से प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश कम ही है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलवेन: तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), महमदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, नजमुल इस्लाम।

trending this week