×

आज ही अंग्रेजों को धूल चटाकर टीम इंडिया ने जीती थी चैंपियंस ट्रॉफी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को उसी के घर में मात देकर जीता था मिनी विश्‍व कप।

Champions Trophy © Getty Images (FILE PHOTO)

भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद खास है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 23 जून, 2013 को क्रिकेट के जन्‍मदाता इंग्‍लैंड को उसी की सरजमीं पर पटखनी देकर मिनी वर्ल्‍ड कप के नाम से पॉपुलर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब को अपने नाम किया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/england-lions-beat-india-a-by-7-wickets-in-tri-series-721890″][/link-to-post]

यूं तो भारत ने इस खिताब को वर्ष 2002 में भी जीता था लेकिन उस समय ज्‍वाइंट रूप से दो टीमों को विजेता घोषित किया गया था। भारत और श्रीलंका की टीमें ज्‍वाइंट विजेता थीं।

वर्ष 2013 में टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खेले गए खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम को 5 रन से मात देकर धोनी की कप्‍तानी में ये बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की थी। खिताबी मुकाबले में बारिश की वजह से यह मुकाबला 20-20 का बन गया था।

भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन बनाए थे। विराट कोहली ने सबसे अधिक 43 रन बनाए थे। इंग्‍लैंड की ओर से ऑलराउंडर रवि बोपारा ने सबसे अधिक 3  जबकि तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन, स्‍टुअर्ट ब्रॉड और ट्रेडवेल ने 1-1 विकेट लिया था।

जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। इंग्‍लैंड की ओर से रवि बोपारा ने 30 जबकि इयोन मोर्गन ने 33 रन की पारी खेली थी।

भारत की ओर से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

 

 

trending this week