×

आज के ही दिन लक्ष्मण ने किया था डेब्यू, पहले ही मैच में किया था धमाका

लक्ष्मण ने आज के ही दिन साल 1996 में डेब्यू किया था।

वीवीएस लक्ष्मण © Getty Images
वीवीएस लक्ष्मण © Getty Images

वीवीएस लक्ष्मण का नाम जब भी जुबान पर आता है उनकी स्टाइलिश बल्लेबाजी जेहन में घूमने लगती है। लक्ष्मण अक्सर गेंदों को अपनी कलाइयों के सहारे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने के लिए जाने जाते रहे और इसी कला के दम पर उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया और सबके फेवरेट बन गए। आज का दिन लक्ष्मण के लिए बेहद खास है क्योंकि आज ही 1996 में उन्होंने टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मैच द. अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था।

लक्ष्मण अपनी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे और मात्र 11 रन बनाकर एलन डॉनल्ड की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए थे। वैसे लक्ष्मण ने दूसरी पारी में गजब की बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया की ओर से 51 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। लक्ष्मण की इस पारी ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और टीम इंडिया ने मैच 64 रनों से जीत लिया था।

लक्ष्मण का पहला मैच: यह मैच 20 से 23 नवंबर 1996 को खेला गया। तेज गेंदबाजों की मददगार इस पिच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर ही कुछ देर तक टिके रह सके, लेकिन दूसरे छोर से धड़ाधड़ विकेट गिरते रहे। टीम इंडिया आखिरकार 223 रनों पर ऑलआउट हो गई। सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। डेब्यू कर रहे वीवीएस लक्ष्मण 11 रन बनाकर आउट हो गए। एलन डॉनल्ड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

जवाब में द. अफ्रीका 244 रनों पर ऑलआउट हो गई। पीएस डीविलियर्स ही 67 रन बना पाए और अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत की ओर से सुनील जोशी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। पहली पारी के आधार पर द. अफ्रीका ने 21 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया के धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे और 124 रनों पर 7 विकेट गिर गए। ऐसे में लगा कि जल्दी ही पूरी पारी सिमट जाएगी लेकिन तभी वीवीएस लक्ष्मण जम गए और अपने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में 51 रन बना डाले।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/imran-nazir-eyes-comeback-to-pakistan-team-661357″][/link-to-post]

इस तरह से टीम इंडिया ने 190 रन बना डाले और द. अफ्रीका को 170 रन बनाने का लक्ष्य दिया। खेल के चौथे दिन जवागल श्रीनाथ ने धारदार गेंदबाजी की और 21 रन देकर 6 विकेट ले डाले। द. अफ्रीका 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने मैच 64 रनों से जीत लिया। वैसे खेल के चौथे दिन श्रीनाथ ने पांसा पलटने में अहम भूमिका निभाई लेकिन लक्ष्मण के अर्धशतक को भी भुलाया नहीं जा सकता।

trending this week