×

लॉड्स में पाकिस्तान ने अंग्रेजों पर ढ़ाया कहर, सालों बाद हुआ ऐसा हाल

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान को पाकिस्तान ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहली पारी में 184 और दूसरी पारी में इंग्लैंड 242 रन पर सिमट गई थी।

Mohammad Abbas © AFP

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड पर 9 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान को पाकिस्तान ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहली पारी में 184 और दूसरी पारी में इंग्लैंड 242 रन पर सिमट गई थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/englands-last-5-wicket-falls-just-in-6-2-over-scored-only-19-runs-715550″][/link-to-post]

इंग्लैंड को पहली पारी में 184 रन पर ढेर करने के बाद पाकिस्‍तान ने पहली पारी में नौ विकेट पर 363 रन बनाए थे। पहली पारी में पाकिस्तान की तरफ से अजहर अली (50), असद शफीक (59), बाबर आजम (68) और शादाब खान (52) ने अर्धशतक जमाए थे। दूसरी पारी में मेजबान टीम 242 पर ऑल आउट हुई जिसके बाद पाकिस्तान के सामने जीत के लिए महज 63 रन का स्कोर था।

पहली पारी में खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में अपने 5 आखिरी विकेट 165 से 184 रन तक पहुंचने में गंवा दिए। लॉर्डस के मैदान पर पहले साल 1955 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी इंग्लिश टीम पहली पारी में 133 रन पर सिमट गई थी। यह इंग्लैंड का तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1997 में इंग्लैंड महज 77 रन पर ऑल आउट गई थी।

ओवर्स के लिहाज से तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन
साल 1955 में इंग्लैंड की पहली पारी 54.2 ओवर में सिमटी थी जबकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम पहले दिन महज 58.2 ओवर खेलकर ऑल आउट हो गई। साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड पहली पारी में 42.3 ओवर ही खेल पाई थी। साल 1999 के न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज 61.1 ओवर में महज 186 रन पर ढेर हो गए थे।

trending this week