×

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में उपुल थरंगा की पारी की 4 बड़ी बातें

उपुल थरंगा ने दूसरे वनडे मैच में 112* रनों की पारी खेली

उपुल थरंगा © Getty Images
उपुल थरंगा © Getty Images

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा के शतक के बावजूद मेहमान टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में उपुल थरंगा (112) को छोड़कर श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला और टीम को लो स्कोरिंग मुकाबले में लगातार दूसरे वनडे मैच में हार झेलनी पड़ी। थंरगा ने अकेले दमपर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके। भले ही श्रीलंका इस मैच को हार गई हो लेकिन कप्तान थरंगा ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए आपको बताते हैं थरंगा की पारी की 4 बड़ी बातें।

आखिर तक नॉट आउट रहने वाले पहले श्रीलंकाई ओपनर: उपुल थरंगा पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में ओपनिंग करने गए थे और वो आखिर तक नॉट आउट रहे। इस दौरान पूरी श्रीलंकाई टीम 48 ओवर में ढेर हो गई लेकिन थरंगा अंत तक आउट नहीं हुए। इसके साथ ही ऐसा करने वाले वो श्रीलंका की तरफ से पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज नहीं था। इसके अलावा इस रिकॉर्ड को बनाने वाले वो दुनिया के कुल 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। ये भी पढ़ें: लाहौर टी20 नहीं खेलेंगे श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

शतक के बाद भी तीसरे सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हुई टीम: भले ही थरंगा ने 112 रनों की पारी खेली हो लेकिन उनकी टीम सिर्फ 187 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम और थरंगा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। ये तीसरा सबसे कम स्कोर है जब किसी भी खिलाड़ी के शतक लगाने के बाद भी टीम बेहद ही कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई हो। किसी भी खिलाड़ी के शतक लगाने के बावजूद सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है।

जिम्बाब्वे की टीम साल 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 172 रनों पर सिमट गई थी। उस मैच में सीन विलियमसन ने (102) शतक लगाया था। वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 180 रनों पर सिमट गई थी। उस मुकाबले में आमला ने (101) शतक लगाया था। ये भी पढ़ें: सारा, अर्जुन के फर्जी ट्विटर अकाउंट से सचिन तेंदुलकर हुए नाराज

टीम के स्कोर में थरंगा के 59.89 फीसदी रन: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उपुल थरंगा ने 112 रनों की पारी खेली और उनकी टीम सिर्फ 187 रनों पर सिमट गई। इस लिहाज से थरंगा ने अपनी टीम की तरफ से कुल 59.89 फीसदी रन बनाए। थरंगा श्रीलंका की तरफ से इस कारनामे को अंजाम देने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं। जयसूर्या ने जब 189 रनों की पारी खेली थी तो उनकी टीम का स्कोर 299 रन था। उस दौरान जयसूर्या ने टीम की तरफ से कुल 63.21 फीसदी रन बनाए थे।

थरंगा ने खेली 112 रनों की पारी: उपिल थरंगा ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 144 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। थरंगा ने अपनी पारी में 14 चौके भी ठोके। थरंगा ने पहले 50 रन 91 गेंदों में पूरे किए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले और अगले 50 रन उन्होंने 44 गेंदों में ठोके। इस दरौन उन्होंने 6 चौके लगाए।

trending this week