×

राशिद खान के बर्थडे पर जानिए 5 बड़ी बातें

राशिद खान आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं।

राशिद खान
राशिद खान

अफगानिस्तान के बेहतरीन लेग स्पिनर राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को हुआ था और आज वह अपना 19वां जन्मदिन मना रहे हैं। राशिद खान अक्सर अपनी तेज गुगली गेंदों से बल्लेबाजों को कुछ उसी अंदाज में दबाव में ले आते हैं जैसा अपने समय में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी किया करते थे। अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी के अलावा राशिद निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने कई मर्तबा अपनी टीम को अंतिम ओवरों में हिटिंग करके जितवाया है। राशिद के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी निजी जिंदगी और पेशेवर लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प चीजें बताएंगे। तो आइए नजर डालते हैं।

राशिद तोड़ चुके हैं वकार यूनिस का रिकॉर्ड: राशिद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 17 साल की उम्र में किया था। राशिद ने एक साल के अंतराल में ही अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं जब वह 18 साल के हुए तो क्रिकेट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला। आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में खेले गए पहले वनडे मैच में ही उन्होंने अपने 50 वनडे विकेट पूरे कर लिए और इस फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के महान गेंदबाज वकार यूनिस का रिकॉर्ड तोड़ा। इस दौरान राशिद की उम्र 18 साल 185 दिन थी। वनडे रिकॉर्ड के मुताबिक सिर्फ 6 गेंदबाजों ने राशिद से कम मैचों में 50 विकेट पूरे किए हैं लेकिन राशिद सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले गेंदबाज हैं।

[ये भी पढ़ें: ईडन गार्डन्स है ऑस्ट्रेलिया के लिए लकी मैदान, मैच से पहले जानिए 3 बड़ी बातें]

राशिद खान टी20I में ले चुके हैं 3 रन देकर 5 विकेट: राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ इसी सीरीज में टी20 मैचों में घातक गेंदबाजी की थी और बल्लेबाजों को अपनी धुन पर खूब नचाया था। उन्होंने एक मैच में तो 3 रन देकर 5 विकेट झटक लिए थे। यह टी20I क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर्स में से एक है। अपनी करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत राशिद ने अपनी टीम की 17 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

आईपीएल में खरीदे गे करोड़ों में: नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में राशिद खान को लेकर बातें होने लगीं। इस बीच जब बोली लगना शुरू हुई तो दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर की जगह राशिद को तवज्जो दी गई और आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम के साथ खरीद लिया। उन्होंने अपनी भारी- भरकम कीमत को अदा भी किया और सीजन में छठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अब राशिद बीबीएल में एडीलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।

आईपीएल में आने से पहले राशिद ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं सचिन तेंदुलकर को बहुत पसंद करता हूं। वह इन सालों में बहुत बड़ी प्रेरणा रहे हैं। मैं उनसे मिलना चाहता हूं।” आईपीएल में आने के बाद उनका सपना पूरा हुआ। उन्होंने सचिन से मिलने के बाद सेल्फी भी क्लिक की थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ लिए 18 रन देकर 7 विकेट: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद राशिद अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले। उन्होंने एक मैच में 18 रनों पर 7 विकेट झटके और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह गिरा दिया। वनडे क्रिकेट में यह उनका गेंदबाजी फिगर चामिंडा वास, शाहिद अफरीदी और ग्लैन मैक्ग्रा के बाद चौथा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी फिगर है। इसके अलावा किसी असोसिएट देश के गेंदबाज के द्वारा वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बेहतरीन गेंदबाजी फिगर है। इसके पहले यह रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के जोश डावे के नाम था जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 28 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

सीपीएल में ली हैट्रिक: सीपीएल में भी राशिद का जलवा देखने को मिला। उन्होंने गुयाना अमेजॉन बनाम जमैका तालावाह्स एलिमिनेटर मैच में हैट्रिक ले डाली। वह सीपीएल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। दिलचस्प बात ये रही कि ये तीनों ही गेंदें गुगली थीं। इस तरह से राशिद के लिए सीपीएल का पहला सीजन यादगार रहा।

हाल ही में राशिद टी20 क्रिकेट में 100 विकेट झटकने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने। उन्होंने यह रिकॉर्ड 19 साल के होने के 5 दिन पहले मुकम्मल किया।

trending this week