×

लाल गेंद से अंग्रेज बल्‍लेबाजों को छकाने को तैयार रविचंद्रन अश्विन

आर अश्विन ने लंबे दौरे पर ज्यादा कुछ कोशिश नहीं करने और मैच के हिसाब से खेल बदलने की बात कही है।

Ravichandran Ashwin © IANS

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम तैयार है। सफदे कपड़े में लाल गेंद के साथ टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी तैयार हैं। अश्विन ने लंबे दौरे पर ज्यादा कुछ कोशिश नहीं करने और मैच के हिसाब से खेल बदलने की बात कही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/murali-vijay-fails-in-both-innings-against-england-lions-2-727719″][/link-to-post]

भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की जबकि वनडे में उसको हार मिली। टीम इंडिया अब सफेद कपड़े में इंग्लैंड में अपन असली टेस्ट के लिए तैयार हैं।

भारत को यहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उतरना है। पहले तीन टेस्ट के लिए टीम का एलान हो चुका है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला मुकाबला 1 अगस्‍त से बर्मिंघम में शुरू हो रहा है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अहम कड़ी रविचंद्रन अश्विन शानदार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में अश्विन ने दौरे को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं इंग्‍लैंड में खेलना हमेशा ही पसंद करता हूं। मेरे लिए वहां जाकर परिस्थितियों को समझकर उसके मुताबिक प्रतिक्रिया देना अहम होगा। हमें पता है हमारी टीम बहुत अच्छी है लेकिन परिस्थिति के अनुसार व्यवहार करना बहुत जरूरी है।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश रहेगी

आगे उन्होंने कहा, ”कई बार ऐसा होता है हम बहुत ज्यादा तैयारी कर लेते हैं। ज्यादा प्रैक्टिस करने की जगह जरूरी है सही वक्त पर कही तरीके से प्रतिक्रिया दी जाए। हम गलतियां करेंगे लेकिन हमारी विरोधी टीम के साथ भी ऐसा होगा। विदेशी दौरा हमेशा ही मुश्किल होता है। मैंने कोई उम्मीद नहीं लगाई है बस अपने सारे अनुभव को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा। मेरी कोशिश रहेगी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूं और ज्यादा से ज्यादा सीख कर वापसी करूं।”

 

trending this week