×

बैंगलोर के खिलाफ जीत का 'चौका' लगाएगी हैदराबाद या अपने मैदान पर बाजी मारेगी 'विराट सेना'

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है

dwआईपीएल-10 में आज पिछले सीजन की विजेता और उपविजेता टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों के बीच ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला है और उद्घाटन मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया था। हैदराबाद की टीम इस सीजन में अब तक 7 मैच खेल चुकी है और टीम ने 4 मैच जीते हैं और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं बैंगलोर की टीम ने अब तक 7 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की है, जबकि 5 में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है। प्वॉइंट टेबल की बात करें तो हैदराबाद तीसरे और बैंगलोर सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। आज के मुकाबले में बैंगलोर ले पाएगी अपना बदला या फिर हैदराबाद फिर से इस टीम को धूल चटाने में कामयाब हो जाएगी। आइए जानते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद दिखाएगी दम: टूर्नामेंट का शानदार आगाज करने वाली हैदराबाद की कोशिश निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर लौटने की होगी। हैदराबाद ने पिछले सीजन के आखिरी मैच में और टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में बैंगलोर को धूल चटाई थी। ऐसे में इस टीम का पलड़ा नजर आ रहा है। लेकिन पिछले मैच में 4 मैचों के बाद मिली हार ने टीम के मनोबल को जरूर कुछ कम किया होगा। टीम के कप्तान और डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चल रहा है और शिखर धवन भी लय में लौट चुके हैं। ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लेगा भारत!


वॉर्नर ने अब तक (7 मैचों में 235) और धवन ने (7 मैचों में 282) रन बनाए हैं। वहीं इसके अलावा टीम के पास केन विलियमसन और मोइसेस हेनरिक्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं। गेंदबाजी में भी टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान जैसे गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर ने अब तक (16 विकेट) और रशिद ने (10) विकेट झटके हैं।

बदला लेने के इरादे से उतरेगी बैंगलोर: एक कहावत है ‘नाम बड़े और दर्शन थोड़े’। ये कहावत बैंगलोर की टीम के ऊपर इस समय बिल्कुल सटीक बैठती है। सितारों से सजी बैंगलोर की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। ऐसे खिलाड़ी जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। लेकिन इस आईपीएल में ये सभी सितारे अपनी चमक खोते नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में मात्र (49) रनों पर सिमटने वाली टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। विराट कोहली ने अब तक (4 मैचों में 154), क्रिस गेल ने (5 मैचों में 144) और डीविलियर्स के बल्ले से (4 मैचों में 145) रन निकले हैं। वहीं केदार जाधव ने (7 मैचों में सिर्फ 175) रन ही बनाए हैं। अब कोहली की टीम के सामने प्लेऑफ में जगह बनाना भी एक चुनौती बन गई है। अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उन्हें हैदराबाद के खिलाफ ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

आईपीएल में अब तक किसका पलड़ा रहा है भारी?: आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच कुल 10 मैच खेले गए हैं। इस दौरान हैदराबाद की टीम ने 6 और बैंगलोर ने 4 में बाजी मारी है। साथ ही बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद ने आखिरी तीनों मैच जीते हैं। साफ है इस मैच में भी हैदराबाद का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है।

चिन्नास्वामी में बैंगलोर का रहा है दबदबा: भले ही बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा मजबूत है। लेकिन हैदराबाद के खिलाफ अपनी मेजबानी में खेले गए मुकाबलों में बैंगलोर हावी नजर आता है। दोनों के बीच चिन्नास्वामी में कुल 5 मैच खेले गए हैं और इस दौरान बैंगलोर ने 3 मैचों में बाजी मारी है। तो वहीं हैदराबाद ने 2 में जीत दर्ज की है। साफ है आज का मुकाबला भी बैंगलोर में खेला जा रहा है और ऐसे में बैंगलोर की टीम के पास बदला लेने का इससे अच्छा मौका महीं हो सकता। ये भी पढ़ें: वाइड बॉल नहीं दी तो अंपायर से उलझ पड़े रोहित शर्मा, अगली बॉल पर अंपायर ने दिया आउट

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इंलेवन: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, केन विलियमसन, मोइसेस हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, मनदीप सिंह, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल

trending this week