×

वनडे क्रिकेट से गायब हुई 'रिवर्स स्विंग' सचिन तेंदुलकर ने जताई चिंता

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज में हो रहे रन वर्षा पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने चिंता जाहिर की है।

Sachin Tendulkar © Getty Images

वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद के इस्तेमाल से जहां एक तरफ बल्लेबाजों को फायदा हो रहा है तो गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज में हो रहे रन वर्षा पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने चिंता जाहिर की है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/anil-kumble-feels-england-conditions-are-ideal-for-india-to-win-test-series-721690″][/link-to-post]

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच और शॉन मार्श की शतकीय पारी के दम पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैड ने जेसन रॉय की आतिशी शतक के दम पर 44.4 ओवर में ही 314 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

इस मुकाबले के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि वनडे क्रिकेट में दोनों तरफ से नई गेंद का इस्तेमाल किए जाने से बल्लेबाजों की तो चांदी हो गई है लेकिन गेंदबाजों की शामत आ गई है।

सचिन ने लिखा, ”वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद के होने की वजह से जहां यह शानदार रेसिपी बनी है तो डिजास्टर भी साबित हो रही है। दोनों ही गेंद को पुराना होने का वक्त नहीं मिल पाता। हमें लंबे समय से रिवर्स स्विंग देखने को नहीं मिल रहा जो की डेथ ओवर में गेंदबाजों का अहम हथियार होता है।”

गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने 481 रन बना वनडे पुरुष क्रिकेट का सबसे बड़ा खड़ा किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 242 रन की हार मिली थी।

trending this week