×

सचिन ने खोला राज, पहले ही मालूम हो गया था भारत जीतेगा 2011 का विश्व कप

2011 विश्व कप के पहले मैच में ही सचिन तेंदुलकर को इस बात का पता चल गया था भारत विश्व विजेता बनने वाला है।

Sachin Tendulkar shared some interesting episodes from India’s 2011 World Cup victory © Getty Images

पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के लिए विश्वकप 2011 की जीत उनके जीवन की सबसे यादगार जीत है। सचिन ने एक बुक लांच पर बताया,  कैसे 2011 विश्व कप के दूसरे लीग मैच में ही उनको इस बात का पता चल गया था कि भारत विश्व विजेता बनने वाला है।

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली विश्व कप टीम के विश्व विजेता बनने का पता उनको टूर्नामेंट के दूसरे मैच में ही चल गया था। उन्होंने विश्व कप की घटना याद करते हुए बताया, साल 2011 विश्व कप के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के सामने 338 रन का लक्ष्य रखा था। इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने शानदार 120 रन की पारी खेली थी। सचिन ने 115 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 120 रन बनाए थे। इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 338 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। यह मुकाबला बराबरी पर छूटा था पर सचिन को संकेत मिल गए थे कि भारत इस बार विश्व कप जरूर जीतेगा।

सचिन ने खोला राज कैसे चला था चैंपियन बनने का पता

सचिन ने इस तरफ खास ध्यान दिलाते हुए बोला कि यह महज संयोग सही पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने जिस भी टूर्नामेंट में टाई मैच खेला वह उसका विजेता बनी। 2007 का टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली टीम को जीत मिली थी।

trending this week