×

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में शिखर धवन- अजिंक्य रहाणे ने बना डाले बड़े रिकॉर्ड

शिखर धवन- अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े।

अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन © AFP
अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन © AFP

अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी हर नए मैच के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतकीय साझेदारी निभाने के बाद जब दूसरे वनडे में दोनों सलामी बल्लेबाज बल्लेबाजी करने को उतरे तो ऐसा लगा जैसे वहीं से अपनी पारी को आगे खेल रहे हों जहां वे पहले वनडे में आउट हो गए थे। इस मैच में शुरुआत में अजिंक्य रहाणे कुछ ज्यादा आतिशी नजर आए। वैसे बाद में वह थम गए और शिखर धवन ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 18.2 ओवरों में 114 रन जोड़े। इस शतकीय साझेदारी के साथ दोनों ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। कौन रहे ये रिकॉर्ड आइए नजर डालते हैं।

1. भारत के लिए लगातार तीन शतकीय साझेदारी निभाने वाली जोड़ी: शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने लगातार तीसरे वनडे मैच में एक-दूसरे के साथ पारी की शुरुआत करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई है। यह कारनामा करने वाली यह भारत की दूसरी जोड़ी है। उनके पहले ये कारनामा रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी अपने नाम मुकम्मल कर चुकी है।

2. शिखर धवन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड: शिखर धवन एक बार फिर से अपने शतक से चूक गए और 59 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके साथ ही वह विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा वनडे अर्धशतक जमाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए। धवन के नाम 22 अर्धशतक विदेशी धरती पर हैं। उनके ऊपर सचिन तेंदुलकर (71), सौरव गांगुली (51), वीरेंद्र सहवाग (32) हैं। धवन ने गौतम गंभीर (21) को पीछे छोड़ा।  [भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे, लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें]

3. धवन- रहाणे ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड: शिखर धवन- रहाणे की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में ये छठवीं 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई है। यह कारनामा करने वाली यह भारत की तीसरी जोड़ी है। उनके पहले यह कारनामा करने वाली जोड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन/सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी/गौतम गंभीर की रही है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैचों में 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाने वाली यह भारत की पहली जोड़ी है।

trending this week