×

शिखर धवन और केएल राहुल का कारनामा, 32 साल बाद बना ये रिकॉर्ड

साल 1986 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने दोनों पारी में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है।

Shikhar Dhawan © Getty Images

इंग्लैंड दौरे पर लगातार खराब बल्लेबाजी की वजह से आलोचना झेल रही टीम को नॉटिंघम टेस्ट की दोनों पारी में शानदार शुरुआत मिली। शिखर धवन और केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए दोनों पारी में 60 रन की साझेदारी निभाई।

बर्मिंघम और फिर लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम के लिए दो अलग-अलग जोड़ी ने ओपनिंग की थी। पहले मैच में शिखर धवन और मुरली विजय जबकि दूसरे मुकाबले में मुरली विजय और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी। इन दोनों ही मैच में भारत को शुरुआती झटके लगे थे।

नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में धवन और राहुल की जोड़ी ने दोनों पारी में भारतीय टीम को सधी शुरुआत दिलाई। यह महज संयोग ही रहा की दोनों ही बार यह जोड़ी 60 रन बनाने के बाद टूटी। धवन ने पहली पारी में 35 रन जबकि दूसरी पारी में 44 रन बनाए उनके साथी केएल राहुल ने पहली पारी में 23 जबकि दूसरी पारी में 36 रन का योगदान दिया।

32 साल बना ये रिकॉर्ड

साल 1986 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने दोनों पारी में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है। इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के आखिरी मैच में सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने दोनों पारी में 50 रन से उपर की साझेदारी निभाई थी।

बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में गावस्कर और श्रीकांत की जोड़ी ने पहली पारी में 53 रन जबकी दूसरी पारी में 58 रन की साझेदारी की थी। यह मुकाबला बराबरी पर छूटा था इसका कोई नजीता नहीं निकला था।

trending this week