×

KKR के मुकाबले से पहले धवन ने बताया, किसकी खातिर जीतना है IPL

पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से हारी हैदराबाद के लिए फाइनल में पहुंचने का यह आखिरी मौका होगा। आज हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

Shikhar Dhawan © IANS

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर रही सनराइजर्स हैदराबाद आज दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से हारी हैदराबाद के लिए फाइनल में पहुंचने का यह आखिरी मौका होगा। आज हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-wridhiman-saha-says-we-are-ready-to-take-any-challenge-715571″][/link-to-post]

हैदराबाद टीम के ओपनर शिखर धवन को भी पता यह मुकाबला कितना अहम है। यहां जीत हासिल कर टीम दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा सकती है। फाइनल में पहुंचने पर टीम को चेन्नई से इस सीजन में मिली लगातार तीन हार का बदला लेने का भी मौका मिलेगा।

शिखर धवन ने बताया किसके लिए जीतना है आईपीएल

पहले क्वालीफायर में मिली हार के बाद शिखर धवन ने अपनी टीम को जोश दिलाने वाला एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि चेन्नई के खिलाफ हार के बाद टीम थोड़ा नीचे हुई लेकिन बाहर नहीं हुई है। इसके साथ ही अपनी टीम के लिए लिखा की उनको अपने फैंस के लिए जीतना है।

कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का रिकॉर्ड खराब

सनराइजर्स ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर अब तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें से 5 मे टीम को हार मिली है। दोनों टीमों के बीच कुल 14 बार आमने-सामने हो चुकी हैं जिसमें 9 में टीम हारी है जबकि 5 बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

पूरे सीजन में शानदार रहा हैदराबाद का सफर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हैदराबाद 14 में से 9 लीग मैच जीतकर बेहतर रन रेट हासिल कर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रही थी। पहले क्वालीफायर में उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली। इस हार के बाद अब वह दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता से खेलने वाली है।

trending this week