×

पहले वनडे में टीम इंडिया की जीत पक्की, विराट कोहली ने रखी जीत की नींव

विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे पर लगाया टॉस जीतने का चौका

भारतीय टीम © Getty Images
भारतीय टीम © Getty Images

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के साथ ही भारतीय टीम की जीत भी पक्की हो गई है। इस दौरे पर ये लगातार चौथा मौका है जब विराट कोहली ने टॉस जीता है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों में भी कोहली ने टॉस जीता था। इस लिहाज से कोहली ने टॉस जीतने का चौका जड़ दिया है। कोहली के टॉस जीतने के साथ ही भारतीय टीम की जीत भी तय हो गई है। ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से निकाले जाने पर उठाया सवाल

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर टॉस जीतने से भला कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों ही मैचों में भारत ने टॉस जीता था और उसके बाद मैच जीतने में भी कामयाबी पाई थी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि कैसे भारत का पहला वनडे जीतना तय है।

पहले टेस्ट में टॉस जीतने के बाद भारत ने मुकाबले को 304 रनों से जीता: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता था। इसके बाद भारत ने मैच में शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले को भी अपने नाम कर लिया। भारत ने मुकाबले को 304 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला गया था।

दूसरे टेस्ट में भारत ने फिर टॉस जीता, मुकाबले को एक पारी और 53 रनों से किया अपने नाम: भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीता। कोहली ने सीरीज में लगातार दूसरी बार टॉस जीता था। टॉस जीतने के बाद भारत ने मुकाबले में विशाल दर्ज की और श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिए। भारत ने दूसरे टेस्ट को एक पारी और 53 रनों से अपने नाम कर लिया था और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। [भारत बनाम श्रीलंका, पहला वनडे, लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें]

तीसरे टेस्ट में कोहली ने लगाई टॉस जीतने की हैट्रिक, सीरीज भी की अपने नाम: सीरीज में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया ने पल्लेकेले में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी टॉस जीत लिया। कोहली ने तीसरे मैच में भी टॉस जीतकर हैट्रिक लगा दी। इसके साथ ही भारत ने एक बार फिर से मुकाबले में जीत दर्ज की। इस बार भारत ने मैच को एक पारी और 171 रनों से जीतकर सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। भारत ने इसी के साथ श्रीलंका का सूपड़ा साफ भी कर दिया था।

साफ है जिस तरह से भारत ने अब तक श्रीलंका दौरे पर जब भी टॉस जीता है तो टीम ने मुकाबले को भी जीतने में कामयाबी पाई है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावनाएं कि पहले वनडे में भी टॉस जीतने के बाद भारत की जीत पक्की है। दोनों देशों के बीच ये मैच दांबुला में खेला जा रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का दूसरा मैच 24 अगस्त को खेला जाएगा।

trending this week