×

कोलकाता के मैदान पर उतरते ही स्टीवन स्मिथ लगा देंगे 'शतक'

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 सितंबर को दूसरा वनडे खेला जाएगा

स्टीवन स्मिथ © Getty Images
स्टीवन स्मिथ © Getty Images

भारत के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर उतरते ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ शतक लगा देंगे। ईडन गार्डन्स पर स्मिथ एक बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे। दरअसल, भारत के खिलाफ दूसरा वनडे मैच स्मिथ के वनडे करियर का 100वां मुकाबला होगा। स्मिथ इस मुकाबले में अपना बेस्ट देने और इसे यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। स्मिथ के लिए ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है और ऐसे में अपने 100वें मैच में स्मिथ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे। आज हम आपको बताएंगे स्मिथ के बल्ले से निकली ऐसी पारियों के बारे में जिसके बाद उनक गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होने लगी। आइए जानते हैं स्मिथ की 5 बेहतरीन पारियों के बारे में।

स्टीवन स्मिथ © Getty Images
स्टीवन स्मिथ © Getty Images

भारत के खिलाफ 149 रनों की पारी: 12 जनवरी को 2006 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में वनडे मैच खेला जा रहा था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 309 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के 2 विकेट सिर्फ 21 रन पर ही गिर गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्मिथ ने जॉर्ज बेली के साथ मिलकर पारी को संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खाबर ली। स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी। स्मिथ बेहद दबाव में खेलते हुए 135 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली। स्मिथ ने अपनी पारी में 11 चौके, 2 छक्के लगाए थे। स्मिथ की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के होश उड़ाने वाला बल्ला पहुंचा कोलकाता!

स्टीवन स्मिथ © Getty Images
स्टीवन स्मिथ © Getty Images

2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 105 रनों की पारी: साल 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में स्मिथ ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। इस मुकाबले में स्मिथ ने 93 गेंदों में 105 रन ठोके। स्मिथ ने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। स्मिथ की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 328 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की टीम सिर्फ 233 रन ही बना सकी और मुकाबले को 95 रनों से हार गई।

स्टीवन स्मिथ © Getty Images
स्टीवन स्मिथ © Getty Images

इंग्लैंड के खिलाफ 102 रनों की पारी: 23 जनवरी, 2015 को होबार्ट में ऑस्ट्रेलिय और इंग्लैंड का मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 303 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार विकेट खोती जा रही थी लेकिन दूसरे छोर पर स्मिथ शानदार खेल दिखा रहे थे। स्मिथ ने अकेले दम पर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा और अंत में जीत दिलाकर ही वापस लौटे। स्मिथ ने इस मैच में 95 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली। स्मिथ ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। स्मिथ की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

स्टीवन स्मिथ © Getty Images
स्टीवन स्मिथ © Getty Images

पाकिस्तान के खिलाफ 108 रनों की पारी: 19 जनवरी, 2017 को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 263 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उस्मान ख्वाजा (9) रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर खेलने उतरे स्मिथ ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और गेंदों को लगातार बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। स्मिथ ने आखिर में 104 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।

स्टीवन स्मिथ © Getty Images
स्टीवन स्मिथ © Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 104 रनों की पारी: 21 नवंबर, 2014 को मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने थी दक्षिण अफ्रीका की टीम। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 48 रनों पर ही खो दिए। चौथे नंबर पर खेलते हुए स्मिथ ने आते ही गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजना शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें: कोलकाता में बारिश के चलते टीम इंडिया ने नहीं की प्रैक्टिस, जमकर खेला फुटबॉल

एक छोर से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे थे तो दूसरे छोर पर स्मिथ ‘वन मैन आर्मी’ की तरह डटे हुए थे। आखिर में स्मिथ ने अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया और 112 गेंदों में 104 रन बनाए। स्मिथ की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को आखिरी ओवर में अपने नाम कर लिया।

स्मिथ ने अब तक अपने वनडे करियर में 8 शतक जड़े हैं और इस दौरान टीम को 7 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ 1 ही मैच में हार ढेलनी पड़ी है। साफ है कि जब भी स्मिथ का बल्ला चलता है और वो शतक लगाते है तो ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में जीत मिलती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्मिथ अपने 100वें मैच को यादगार बना पाएंगे।

trending this week