×

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स(प्रिव्यू): दोनों ही टीमें जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए उतरेंगी

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 10 मैच खेले गए हैं जिनमें 7 कोलकाता ने जीते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स © AFP, IANS
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स © AFP, IANS

आईपीएल के 37वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने- सामने होंगी। हैदराबाद जहां प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पहले नंबर पर है। जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से भिडेंगी तो दोनों का लक्ष्य प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करने का होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच मे किंग्स इलेन पंजाब को 26 रनों से मात दी थी। इस दौरान उनका शीर्ष क्रम बेहतरीन फॉर्म में नजर आया था और तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े थे। वहीं केकेआर की बात करें तो उन्होंने भी पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दमपर 7 विकेट से कुचल दिया था। ये दोनों ऐसी टीमें हैं जिनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग सशक्त हैं। ऐसे में जब दोनों एक दूसरे के आमने- सामने होंगी तो कौन किससे पार पाता है ये देखना दिलचस्प होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने ओपनिंग बल्लेबाजी की समस्या लगभग खत्म कर दी है। वह आते ही धमा- चौकड़ी मचा देते हैं। जाहिर है कि एक बार फिर से वह गंभीर के साथ ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं वह हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत भी कर सकते हैं। क्योंकि हैदराबाद के दोनों ओपनर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। डेविड वॉर्नर ने नरेन के खिलाफ 50 गेंदों में 67 रन बनाए हैं। वहीं धवन ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए हैं। इस सीजन की शुरुआत में जब नरेन ने इन दोनों को पावरप्ले में एक ओवर फेंका था तो उसमें कुल 7 रन आए थे जिसमें तीन सिंगल रन शामिल थे और दो गेंदें खाली रही थीं।

गौतम गंभीर तो गजब ढा ही रहे हैं। वहीं, मध्यक्रम में रॉबिन उथप्पा सबसे आगे हैं। जिस तरह से वह रन बना रहे हैं उस लिहाज से ये उनके लिए अबतक का सबसे बेहतरीन आईपीएल सीजन साबित हो सकता है। उन्होंने इस आईपीएल में अबतक 41. 37 की औसत से रन बनाए हैं। यह उनका दूसरा सर्वोच्च औसत है। इसके पहले उन्होंने आईपीएल 2014 में 44 के औसत से रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा सीजन में 168 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो आईपीएल 2010 में 171.55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के बाद दूसरे नंबर पर है। उनके अलावा कप्तान गंभीर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान व अन्य अच्छी फॉर्म में है जिसके कारण वह किसी भी स्कोर को चेज़ करने में सक्षम हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में उनके खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसने उन्हें लगभग अजेय बना दिया है। चूंकि, वह पिछला मैच जीतकर आए हैं। इसलिए वह इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, शेल्डन जैक्सन, यूसुफ पठान, कॉलिन डे ग्रैंडहॉम, सुनील नरेन, क्रिस वोक्स, नाथन कूल्टर- नाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद: शीर्ष क्रम में डेविड वॉर्नर और शिखर धवन अच्छी फॉर्म में हैं और टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर केन विलियमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा अबतक पेश किया है और रनों का अंबार लगा दिया है यही कारण है कि उनकी बैटिंग यूनिट पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया नजर आ रही है। उनके अलावा मोइसेस हेनरिक्स किसी भी मौके को भुनाने को तैयार बैठे हैं। पिछले कुछ मैचों से युवराज सिंह रन नहीं बना पाए हैं। जाहिर है कि वह इस मैच के साथ वापसी जरूर करना चाहेंगे। गेंदबाजी में हैदराबाद का कोई जवाब नहीं है। भुवनेश्वर कुमार जहां विकटों का पतझड़ लगाते हैं वहीं राशिद खान रनों पर अंकुश लगा देते हैं और इस तरह विपक्षी टीम को वे दबाव में ले आते हैं। उनके अलावा आशीष नेहरा, सिद्धार्थ कौल ने भी अपनी भूमिका बड़ी सहजता से निभाई है। चूंकि, पिछले मैच में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसलिए वे बिना किसी परिवर्तन के इस मैच में उतरना चाहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर(कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, नमन ओझा(विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, सिद्धार्थ कौल।

क्या कहते हैं आंकड़े: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 10 मैच खेले गए हैं जिनमें 7 कोलकाता ने जीते हैं।

trending this week