×

क्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सुरेश रैना को नहीं मिलेगी जगह?

रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था और तबसे ही खराब प्रदर्शन के कारण वह टीम से बाहर चल रहे थे।

सुरेश रैना  © Getty Images (File Photo)
सुरेश रैना © Getty Images (File Photo)

जैसे- जैसे आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी करीब आ रही है। भारतीय क्रिकेट के आसपास समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। और हर नई सीरीज के साथ नई बातें सामने आ रही हैं। जनवरी माह के अंत में सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी की थी। इस सीरीज में रैना ने एक अर्धशतक के साथ काफी हद तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने कदम जमाने को लेकर दावेदारी प्रस्तुत की थी। लेकिन हाल फिलहाल में जिस तरह के बदलाव सामने आ रहे हैं उससे ये लग रहा है कि रैना भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित टीम में शामिल न किए जाएं तो इसमें कोई अचरज की बात नहीं होगी। बीसीसीआई ने देओधर ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज के लिए 28 खिलाड़ियों की सूची जारी की है।

इसमें दो टीमों की कमान पार्थिव पटेल और रोहित शर्मा को सौंपी गई है और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्क्वाड्स में जगह दी गई है। लेकिन इन नामों में सुरेश रैना का नाम कहीं नहीं है। वैसे इस लिस्ट में नाम एमएस धोनी और युवराज सिंह का भी नहीं है। लेकिन ये बात समझने लायक है कि इन दोनों दिग्गजों को आराम दिया गया है। धोनी और युवराज ने पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में इनकी पोजीशन को लेकर तो कोई खतरा नहीं दिखाई देता लेकिन रैना की पोजीशन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।   ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच!

रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था और तबसे ही खराब प्रदर्शन के कारण वह टीम से बाहर चल रहे थे। पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रैना के बल्ले से रन निकले थे। लेकिन देओधर ट्रॉफी में उनका नाम शामिल न किए जाने से सवाल खड़ा हो गया कि क्या रैना को एक बार फिर से टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह नहीं दी जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2017, जून महीने में इंग्लैंड में खेली जा रही है। इसमें वनडे रैंकिंग की शीर्ष 8 टीमें भाग लेंगी।

वैसे देओधर ट्रॉफी स्पिनर हरभजन सिंह के लिए सौगात लेकर आई है। हरभजन को इन 28 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। हरभजन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे ट्रॉफी में किफायती गेंदबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा अन्य भी कई जाने माने सितारों को इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया है जिनमें रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल जैसे सितारे शामिल है। अब ये बात तो पक्की है कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने वाले हैं।

देओधर ट्रॉफी के लिए टीमों के स्क्वाड-

टीमें-

भारत ‘ब्लू’: रोहित शर्मा(कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हरभजन सिंह, कृनाल पंड्या, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, प्रशीध कृष्ण, पंकज राव।

भारत ‘रेड’: पार्थिव पटेल(कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, मनीष पांडेय, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, इशांक जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, अक्षय कर्णवारा, अशोक डिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी, गोविंदा पोद्दार।

trending this week