×

इशांत ने ढाया था अंग्रेजों पर कहर, 28 साल बाद भारत ने जीता था लॉडर्स टेस्‍ट

वर्ष 2014 में इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय टीम इशांत के शानदार प्रदर्शन के बूते लॉडर्स टेस्‍ट जीतने में सफल रही थी।

ishant sharma © Getty Images

भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद खास है। टीम इंडिया ने 21 जुलाई, 2014 में लॉडर्स में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड को 95 रनों से मात दी थी। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंग्लिश बल्‍लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/stuart-broad-want-to-become-a-favorite-cricketer-of-joe-root-728100″][/link-to-post]

17 से 21 जुलाई तक क्रिकेट के मक्‍का कहे जाने वाले लॉडर्स के मैदान पर खेले गए इस टेस्‍ट मैच में मेजबान इंग्‍लैंड के सामने 319 रन का लक्ष्‍य था। पहली पारी में इशांत को कोई विकेट नहीं मिला था। लेकिन दूसरी पारी में उन्‍होंने गजब की वापसी की। इशांत ने 23 ओवर में 6 ओवर मेडन रखते हुए 74 रन पर 7 विकेट झटक लिए।

इशांत के लिए यह टेस्‍ट मैच यादगार बन गया। उन्‍होंने कप्‍तान एलिस्‍टर कुक इयान बेल, जो रूट, मोइन अली, मैट प्रायर, बेन स्‍टोक्‍स और स्‍टुअर्ट ब्रॉड को अपना शिकार बनाया।

टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए थे 295 रन

भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अजिंक्‍य रहाणे की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 295 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान इंग्‍लैंड ने 319 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 342 रन बनाए। इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 223 रन पर सिमट गई।

इशांत बने थे मैन ऑफ द मैच

भारतीय पेसर इशांत शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था।

गौरतलब है कि इशांत शर्मा इस बार भी टेस्‍ट टीम में शामिल हैं। भारतीय टीम चार साल बाद फिर इंग्‍लैंड के दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है। टीम  इंडिया फिर से इशांत से उसी प्रदर्शन की उम्‍मीद करना चाहेगी जो उन्‍होंने लॉडर्स में किया था।

trending this week