×

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कैसे बने ''मिस्टर 360''

डिविलियर्स क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से ऐसी आतिशबाजी करते थे जिससे दिग्गजों ने उनको एक खास नाम ही दे दिया। मिस्टर 360 जी हां क्रिकेट की दुनिया में डिविलियर्स को इसी नाम से जाना जाता है।

AB de Villiers © AFP

दिग्गज प्रोटियाज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के संन्यास की खबर ने हर एक फैन को सन्न कर दिया। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 6 अर्धशतक जड़ते हुए डिविलियर्स ने इस साल कप्तान विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मैदान के हर तरफ छक्के लगाने की वजह से ही इस धुरंधर बल्लेबाज को क्रिकेट दिग्गजों ने मिस्टर 360 का नाम दिया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/when-just-in-19-minutes-mr-360-ab-de-villiers-hits-fastest-fifty-in-odi-715145″][/link-to-post]

चलिए, हम आपको इस महान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की उन पारियों के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको हमेशा याद किया जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 103 रन लौहार 2007

पाकिस्तान के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर डिविलियर्स ने 103 रन की नाबाद पारी खेली थी। सौहेल तनवीर और उमर गुल जैसे गेंदबाज को सामने लाहौर में डिविलियर्स की 95 गेंद पर 103 रन बनाए थे। इस शतकीय पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 295 रन का लक्ष्य दिया था और 45 रन से जीत दर्ज की थी।

भारत के खिलाफ 102 रन अहमदाबाद 2010

भारत के खिलाफ अहमदाबाद में डिविलियर्स के 59 गेंद पर 102 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी ने भारत के सामने 365 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। चौथे नंबर पर आकर डिविलियर्स ने ऐसी पारी खेली जिसने भारत की हार निश्चित कर दी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 136 रन हरारे 2014

त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरारे में डिविलियर्स की खेली 136 रन की पारी ने मैच का रुख बदल दिया था। 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस बल्लेबाज ने 106 गेंद पर 136 रन की आतिशी पारी खेल जीत हासिल की थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 रन जोहान्सबर्ग 2015

साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 439 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में डिविलियर्स ने 149 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान 16 गेंद पर अर्धशतक और 31 गेंद पर शतक का रिकॉर्ड बनाया था।

भारत के खिलाफ 112 रन चेन्नई

चेन्नई में खेले गए साल 2015 में 112 रन की खेली गई डिविलियर्स की पारी बेहद यादगार है। इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 300 रन का लक्ष्य रखा था। यह पारी डिविलियर्स जैसी नहीं थी इसमें उन्होंने संयम दिखाते हुए 98 गेंद पर शतक बनाया था। उनके आउट होते ही टीम की पारी सिमट गई लेकिन पारी यादगार बन गई।

trending this week